टेलर ने खोला राज, किसने की थी वीरू को हिंदी में जवाब देने में मदद - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

9 Nov 2017

टेलर ने खोला राज, किसने की थी वीरू को हिंदी में जवाब देने में मदद


भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 और वनडे सीरीज में पटखनी देकर दोनों सीरीज अपने नाम कर ली.
भारत अब श्रीलंका के खिलाफ अपनी सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैदान पर तो मुकाबला चल ही रहा था,
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक रोचक मुकाबला जारी था, जिसके बारे में अब बड़ा खुलासा हुआ है.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने खुलासा किया है कि कौन उनकी हिंदी लिखने में मदद कर रहा था,
जिससे वह वीरेंद्र सहवाग से मजे ले रहे थे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि देव और उनके साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी उनकी सहायता कर रहे थे.
 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिलाई और धुलाई लगातार आने वाले समय में भी जारी रहेगी.
आपको बता दें कि राजकोट टी-20 में जीत के बाद रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक दर्जी की दुकान के बाहर से फोटो डाली और सहवाग को कहा,
रजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिंवद्रुम में होगी, जरूर आना.

आपको बता दें कि ये सिलसिला मुंबई से शुरू हुआ था. वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मैच विनिंग पारी खेलने वाले रॉस टेलर को दर्जी कहा था.
सहवाग ने टेलर को ट्वीट कर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले 'दर्जी जी'. दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया.' टेलर ने भी उन्हें हिंदी में जवाब दिया था.

टेलर ने सहवाग को ट्वीट कर लिखा था, ‘थैंक्स वीरेंद्र सहवाग. भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा. हैप्पी दिवाली.’

No comments:

Subscribe