आज से सजेगा साहित्य आजतक का मंच, संगीत-कला और साहित्य के दिग्गजों का लगेगा मेला? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

आज से सजेगा साहित्य आजतक का मंच, संगीत-कला और साहित्य के दिग्गजों का लगेगा मेला?

दिल्ली के गलियारों में गुलाबी सर्दी अपने पांव फैलाने लगी है. कोहरा थोड़ा ज्यादा है,
लेकिन ये दिल्ली की तबीयत है. इसी कोहरे की चादर तले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के आंगन में साहित्य आजतक की महफिल जमेगी. साथ में होंगे हिंदुस्तान के नामचीन फनकार,
जो अपने सुरों और शब्दों से साहित्य आजतक की महफिल को चार चांद लगाएंगे.

शुक्रवार की दोपहर जब सूरज पश्चिम की ओर चलना शुरू होगा, साहित्य आजतक के मंच पर पहले दिन के पहले सत्र में अनूप जलोटा और तलत अजीज भजन और गजल के स्वर फूंकेंगे.
 इन्हीं स्वरों के आधार में राष्ट्रीय कला केंद्र में होने वाला तीन दिवसीय महोत्सव रफ्ता-रफ्ता परवान चढ़ेगा.

पहले दिन के आगे के सत्रों में श्रोताओं और दर्शकों को नीलेश मिसरा के किस्से मिलेंगे, तो सुधांशु फिरदौस, गौरव सौलंकी और बाबुशा कोहली 'नई आवाज' में अपनी कविताएं आपके सामने रखेंगे.
फिर हंसराज हंस की कव्वाली होगी, तो प्रसून जोशी की कविताएं और सिनेमा की बातें भी खूब होंगी. पहले दिन के आखिरी सत्र में निजामी ब्रदर्स और अन्य की कव्वाली सुनने को मिलेगी.

इनके अलावा तीन दिवसीय कार्यक्रम में फिल्मकार करण जौहर,
अभिनेता ऋषि कपूर, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर, प्रसून जोशी के अलावा हिंदी साहित्य के कई जाने-माने लोग 'साहित्य आजतक' में शामिल होंगे.
 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में साहित्य आजतक महोत्सव का ये दूसरा संस्करण होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, रंगमंच और राजनीति की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी.

आरिफ जकारिया और सोनाली कुलकर्णी के नाटक 'गर्दिश में तारे' के अलावा मामे खान और नूरां सिस्टर्स की नि:शुल्क प्रस्तुति इस साहित्योत्सव का आकर्षण होंगे.
साहित्योत्सव का हिस्सा कुमार विश्वास, पीयूष मिश्रा, चेतन भगत, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, हंस राज हंस,
 जयदीप साहनी, रचना बिष्ट रावत, दीक्षा द्विवेदी, मंजर भोपाली, देवदत्त पटनायक, यतींद्र मिश्रा व सुदीप नागरकर भी बनेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी वक्ताओं में से एक होंगे.

No comments:

Subscribe