SBI दे रहा सबसे सस्ता लोन, दूसरे बैंक भी कर सकते हैं कर्ज सस्ता - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

SBI दे रहा सबसे सस्ता लोन, दूसरे बैंक भी कर सकते हैं कर्ज सस्ता


आप घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो एसबीआई आपको सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है.
एसबीआई ने होम लोन की दर 0.5 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद बैंक की होम लोन की दर 8.30 फीसदी हो गई है. मौजूदा समय में यह दर सबसे कम है.

दूसरे बैंक भी देंगे राहत?

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य बैंक भी लोन की दर में कटौती कर सकते हैं और आम आदमी को सस्ते कर्ज का तोहफा मिल सकता है.

ऑटो लोन पर भी दी राहत
एसबीआई ने ऑटो लोन पर भी ग्राहकों को राहत दी है
बैंक ने ऑटो लोन पर ली जाने वाली ब्याज दर 0.05 फीसदी घटा दी है. इस कटौती के बाद अब यह 8.70 फीसदी पर आ गई है.
नई दरें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं.

हालांकि अभी तक दूसरे बैंकों ने इस मोर्चे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. विशेषज्ञों का कहना है
कि एसबीआई की तरफ से दर में कटौती करने के बाद अन्य बैंक भी इस राह पर आगे बढ़ सकते है.

क्या होता है MCLR

कर्ज देने के लिए एमसीएलआर नया मानक तय किया गया है. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वो रेट होता है, जिसके नीचे बैंक कर्ज नहीं दे सकते.

हालांकि कुछ खास मामलो में इस  रेट  से नीचे कर्ज देने की छूट होती है. इसके लिए आरबीआई की तरफ से पूर्व में ही मानक तय किए हुए हैं.

एमसीएलआर को 1 अप्रैल, 2016 को नए मानक के तौर पर तय किया गया था. भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले 10 महीनों में पहली बार यह कटौती की है.

No comments:

Subscribe