सुस्त हुआ बाजार, निफ्टी 10322, सेंसेक्स 33314 पर बंद - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

सुस्त हुआ बाजार, निफ्टी 10322, सेंसेक्स 33314 पर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बंद होने तक बाजार सुस्त हो गया.
शुक्रवार को निफ्टी जहां महज 12.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 63.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.  सेंसेक्स 33314.56 के स्तर पर बंद हुआ है.
 वहीं, निफ्टी 10321.75 के स्तर पर रहा.

कमजोर वैश्व‍िक संकेतों की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई.
 अमेरिका में कर नीतियों में बदलाव पर अन‍िश्च‍ितता के चलते गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली.
इसका असर एश‍ियाई बाजार पर भी पड़ा. इन कमजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स जहां 15 अंक गिरकर 33,236 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 5 अंक फिसलकर 10,304 के स्तर पर रहा. शुरुआती कारोबार के बाद ऑटो,
आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ गई, जिसकी वजह से मार्केट का मिजाज बिगड़ गया.

एसबीआई हरे निशान के ऊपर रहा

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एसबीआई के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे. इसके अलावा एलटी, अल्ट्रासिमेंट और एमएंडएम जैसी कंपनियों के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे.

जस्ट डायल के शेयरों में बड़ा  उछाल
इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को जस्ट डायल के शेयरों में बड़े स्तर पर उछाल देखने को मिली.
शेयर बाजार बंद होने तक यह बढ़त बनी रही. इसके लिए गूगल के जस्ट डायल के बिजनेस को अध‍िग्रहण करने को लेकर आ रही  खबरों को जिम्मेदार माना जा रहा है.
  इससे जस्ट डायल के निवेशकों का इस कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन काफी फायदेमंद साबित होने वाला है.

ऐसी खबरें हैं कि गूगल मुंबई की सर्विस इंजन जस्ट डायल के बिजनेस को अधिग्रहण करने जा रहा है. इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर कोई  फैसला आ सकता है.

No comments:

Subscribe