सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज से पहले 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल 'टाइगर जिंदा है'
का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इसने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है. 'टाइगर जिंदा है' को यूट्यूब पर अभी तक 6,53,000 लाइक्स मिले हैं. वहीं, 'बाहुबली 2' को 5,41,000 लाइक्स मिले हैं.
ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ 4 दिन के भीतर इतने लाइक्स मिलना फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है.
रिलीज होने के एक दिन के अंदर ही सलमान की फिल्म के ट्रेलर ने कई सितारों की फिल्मों के ट्रेलर को व्यूज के मामले में पीछे छोड़ दिया था.
यूट्यूब पर सलमान और कटरीना का जादू साफ नजर आ रहा है. सलमान ने शाहरुख खान की 'रईस' को काफी पीछे छोड़ दिया है.
सलमान से पीछे हुए कई सितारे, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'टाइगर' का ट्रेलर
बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे रिलीज किया गया था.
रिलीज घंटे भर के अंदर ही करीब 5 लाख से ज्यादा बार इसे देखा गया था. जबरदस्त एक्शन के साथ ही फिल्म के लोकेशन भी देखने लायक हैं. ट्रेलर देखकर तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है
कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है.
No comments:
Post a Comment