बंगाल: डॉक्टर ने डेंगू पर ममता सरकार की आलोचना की तो मिली ये सजा... - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

11 Nov 2017

बंगाल: डॉक्टर ने डेंगू पर ममता सरकार की आलोचना की तो मिली ये सजा...

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के एक डॉक्टर को ममता बनर्जी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आलोचना करना भारी पड़ गया और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

नॉर्थ 24 परगना के बरसात में स्थित जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर अरुणाचल दत्ता चौधरी ने सोशल मीडिया पर डेंगू की भीषण हो चली समस्या को लेकर सरकार की लापरवाही की आलोचना की है.
सीनियर डॉक्टर चौधरी ने सोशल मीडिया पर डेंगू से निपटने में नाकामी को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की है.

डॉक्टर चौधरी का यह भी आरोप है कि बरसात के जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं
और काफी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है. वहीं डॉक्टरों से कहा जा रहा है डेंगू मरीजों की मौत के कारण के रूप में डेंगू की जगह दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं दर्शायी जाएं,
ताकि ममता सरकार डेंगू के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कम कर दर्शा सके.

बंगाल के चिकित्सा विभाग ने डॉक्टर चौधरी के व्यवहार को अस्पताल के लिए 'गैर प्रतिनिधत्व कारी और अपमानजनक' करार देते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया.

No comments:

Subscribe