सक्रिय हुआ लिफाफा गैंग, शेयरिंग कैब लेने वालों को बना रहा निशाना? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

17 Dec 2017

सक्रिय हुआ लिफाफा गैंग, शेयरिंग कैब लेने वालों को बना रहा निशाना?

दिल्ली में एक बार फिर लिफाफा गैंग सक्रिय हो उठा है. इस बार लिफाफा गैंग शेयरिंग कैब लेने वालों को निशाना बना रहा है
एक पीड़ित ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि अब तक लिफाफा गैंग के किसी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे लोगों में से किसी एक को निशाना बनाता है. उनके साथ एक ही दिशा में जाने की बात कहकर शेयरिंग कैब बुक करता है और रास्ते में उन्हें लूट लेता है.

इसी तरह का एक मामला सामने आया है.
\लिफाफा गैंग ने 50 वर्षीय टैक्स कंसल्टेंट अजय कुमार (बदला हुआ नाम) को निशाना बनाया और उनके करीब 70,000 रुपये लूट लिए. लूट का शिकार हुए व्यक्ति ने आजतक को अपनी पूरी दास्तां बताई.

पीड़ित के मुताबिक, वह 11 दिसंबर को महिपालपुर एक्सटेंशन बस स्टैंड पर किसी शेयरिंग प्राइवेट कैब से ओखला जाने की जुगत में थे.
\वह ओखला में ही काम करते हैं. बस स्टैंड पर कैब का इंतजार करने के दौरान एक शख्स उनके पास आया और नेहरू प्लेस जाने का रास्ता पूछा.

इस पर अजय ने उससे कहा कि वह भी उधर ही जा रहे हैं और वे दोनों शेयरिंग कैब में साथ जा सकते हैं.
 इस बीच एक और शख्स आ गया और उसने भी उसी दिशा में जाने की बात कह कैब में साथ चलने की पेशकश रखी.

अजय ने बताया कि इसके बाद तीनों एक शेयरिंग कैब बुक कर साथ चल पड़े. रास्ते में मुख्य साजिशकर्ता ने अपने बारे में बताना शुरू किया.
 उसने खुद को पुलिस बताया और कहा कि वह लाजपत नगर से एटीएम से 40 लाख रुपये लूटने वाले गैंग की तलाश में निकला हुआ है.

अजय ने पुलिस को बताया कि खुद को पुलिस बताने वाले मुख्य साजिशकर्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि गैंग का एक सदस्य नेहरू प्लेस में है.
 अजय ने बताया कि लुटेरा सादे लिबास में था, लेकिन उसके पास एक रिवॉल्वर और एक वॉकी-टॉकी थी.

इस बीच लुटेरे के वॉकी-टॉकी पर मैसेज आया कि एक व्यक्ति 15 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया है और उसे पीटा जा रहा है. अजय ने बताया कि उन्होंने अचानक कैब को दूसरी दिशा में चलने के लिए कहा.
जब अजय ने विरोध किया तो उनसे कहा गया कि वह पुलिस कार में बैठे हैं और उन्हें अब धौला कुआं पुलिस स्टेशन चलना होगा.

इस बीच लुटेरे ने अजय से अपना बैग खोलकर दिखाने के लिए कहा, ताकि वह खुद को सही आदमी साबित कर सकें.
 अजय ने तलाशी के लिए अपना बैग खोल दिया, लेकिन तलाशी लेते हुए लुटेरे ने उनके बैग से 8,000 रुपये कैश निकाल लिए और अजय से उन रुपयों को एक पीले लिफाफे में डालने के लिए कहा.

अजय ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि इन रुपयों की पुलिस जांच करेगी.
 अजय ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पुलिस का भय दिखा उन्हें धमकाया. लुटेरों ने अजय से उनके तीन डेबिट कार्ड भी ले लिए और बंदूक की नोक पर उनका पिन कार्ड भी लिखवा लिया.

अजय ने बताया कि लुटेरों ने उनका सिम कार्ड तक ले लिया. लुटेरों ने बंदूक दिखाकर अजय से जैसा कहा जाए, वैसा करने के लिए कहा और धमकी दी कि ऐसा नहीं किया तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.
अजय को लूटने के बाद उन्होंने धौला कुआं फ्लाइओवर के नीचे कार रोककर अजय को उतार दिया और तेज रफ्तार से भाग गए.

अजय ने बताया कि जब तक उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब तक लुटेरे उनके डेबिट कार्ड से 70,000 रुपये निकाल चुके थे.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

No comments:

Subscribe