राखी सावंत एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वाडियो शेयर करते हुए अपने दूल्हे को इंट्रोड्यूस किया. राखी सावंत का दूल्हा विदेशी है.
वीडियो में राखी सावंत ने कहा, ' दोस्तों सब कह रहे हैं कि मुझे दूल्हा कब मिलेगा. लो खुश हो जाओ और मिल लो. देखो मिल चुका है. मैं न्यूयॉर्क में हूं, यूएस में हूं, और ये रहा मेरा दूल्हा. स्वीटहार्ट हाय कहो.'
इसके अलावा राखी यह भी कह रही हैं कि ' सभी भारतवासियों के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आपको देख रहें हैं.
मोदी जी अपने दामाद से मिल लो जी.' वीडियो में राखी ने यह भी कहा कि मोदीजी मेरे बहुत बड़े फैन हैं.
वीडियो में राखी सावंत ने कहा, ' दोस्तों सब कह रहे हैं कि मुझे दूल्हा कब मिलेगा. लो खुश हो जाओ और मिल लो. देखो मिल चुका है. मैं न्यूयॉर्क में हूं, यूएस में हूं, और ये रहा मेरा दूल्हा. स्वीटहार्ट हाय कहो.'
इसके अलावा राखी यह भी कह रही हैं कि ' सभी भारतवासियों के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी आपको देख रहें हैं.
मोदी जी अपने दामाद से मिल लो जी.' वीडियो में राखी ने यह भी कहा कि मोदीजी मेरे बहुत बड़े फैन हैं.
No comments:
Post a Comment