बंगलुरु में न्यू ईयर पर सनी लियोनी के इवेंट को मंजूरी नहीं, मंत्री ने कहा- 'भरतनाट्यम हो'? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Dec 2017

बंगलुरु में न्यू ईयर पर सनी लियोनी के इवेंट को मंजूरी नहीं, मंत्री ने कहा- 'भरतनाट्यम हो'?

सनी लियोनी नए साल पर बेंग्लुरू में परफॉर्मेंस देने वाली थीं, लेकिन इसका कुछ संगठनों ने काफी विरोध किया. इस सबको देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सनी लियोनी के इवेंट पर रोक लगा दी है.
 कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने संगठनों के विरोध का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने ही पुलिस कमिश्नर को कहा था कि वो सनी को इस इवेंट की इजाजत ना दे.

मिरर नाउ से रामालिंगा ने कहा- मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा था सनी लियोनी इवेंट की अनुमति ना दे. उन्होंने प्रोग्राम करने के लिए अनुमति ली थी.
उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे म्यूजिक या भरतनाट्यम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइजर्स इवेंट तभी कर सकते हैं, जब सनी लियोनी की परफॉर्मेंस हटा दी जाए.

सनी लियोनी के न्यू ईयर परफॉर्मेंस पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक

आपको बता दें कि कर्नाटक के कई संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा.
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं.

क्‍या मीना कुमारी की बायोपिक में लीड रोल करेंगी सनी लियोनी?

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में शामिल KARAVE के सेक्रेटरी जयदेव प्रसाद ने कहा क‍ि सनी साड़ी पहनकर प्रोग्राम का हिस्‍सा बनती हैं
तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन सनी हाॅफ ड्रेस पहन कर यहां आएंगी तो हम विरोध करेंगे.

सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद

पहले भी सनी पर विवाद

आपको बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक एड को लेकर विवाद में फंस चुकी हैं. उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई थी.
 दरअसल, गुजरात में कुछ जगह मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए. कुछ संगठनों ने तत्काल सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है. वैसे सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. 

No comments:

Subscribe