साल के पहले ही दिन ट्रेन में एक TTE द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है
हालांकि छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए TTE को गाजियाबाद स्टेशन पर GRP के हवाले कर दिया.
दरअसल छात्रा अमरोहा से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में सवार हो दिल्ली आ रही थी. छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती है
छात्रा के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने में देर होने के चलते वह बिना टिकट लिए ही स्लीपर कोच में चढ़ गई.
इस बीच गजरौला से कांकाठेर के बीच चेकिंग के दौरान टीटीई रवि कुमार मीणा को पता चला कि छात्रा बिना टिकट ट्रेन में सवार है. पहले तो टीटीई ने छात्रा से जुर्माना भरने और रसीद कटवाने की बात कही.
लेकिन फिर वह छात्रा को अपने साथ ले गया.
छात्रा ने जीआरपी को बताया कि टीटीई रवि कुमार मीणा उसे एसी कोच में ले गया और बोला कि कोई पूछे तो कह देना टीटीई रवि कुमार मीणा की गर्लफ्रैंड हो.
टीटीई ने छात्रा के साथ इस बीच छेड़छाड़ भी की.
छात्रा ने उसकी इस बात का विरोध किया तो टीटीई रवि कुमार मीणा उससे अभद्रता करने लगा और गालियां देने लगा.
छात्रा ने नजदीक की बर्थ पर बैठी एक महिला और चेकिंग कर रहे आरपीएफ के एक कांस्टेबल को पूरी बात बता दी.
आरपीएफ ने आरोपी टीटीई को पकड़कर गाजियाबाद में जीआरपी के हवाले कर दिया. अमर उजाला की रिपोर्ट में जीआरपी के एसएसआई के हवाले से कहा गया है
कि टीटीई के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया.
टीटीआई रवि कुमार मीणा को हालांकि कोर्ट से जमानत मिल गई. गौरतलब है कि टीटीई रवि कुमार मीणा जून, 2016 में दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका है
और हाल ही में जेल से छूटा था.
हालांकि छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए TTE को गाजियाबाद स्टेशन पर GRP के हवाले कर दिया.
दरअसल छात्रा अमरोहा से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में सवार हो दिल्ली आ रही थी. छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती है
छात्रा के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने में देर होने के चलते वह बिना टिकट लिए ही स्लीपर कोच में चढ़ गई.
इस बीच गजरौला से कांकाठेर के बीच चेकिंग के दौरान टीटीई रवि कुमार मीणा को पता चला कि छात्रा बिना टिकट ट्रेन में सवार है. पहले तो टीटीई ने छात्रा से जुर्माना भरने और रसीद कटवाने की बात कही.
लेकिन फिर वह छात्रा को अपने साथ ले गया.
छात्रा ने जीआरपी को बताया कि टीटीई रवि कुमार मीणा उसे एसी कोच में ले गया और बोला कि कोई पूछे तो कह देना टीटीई रवि कुमार मीणा की गर्लफ्रैंड हो.
टीटीई ने छात्रा के साथ इस बीच छेड़छाड़ भी की.
छात्रा ने उसकी इस बात का विरोध किया तो टीटीई रवि कुमार मीणा उससे अभद्रता करने लगा और गालियां देने लगा.
छात्रा ने नजदीक की बर्थ पर बैठी एक महिला और चेकिंग कर रहे आरपीएफ के एक कांस्टेबल को पूरी बात बता दी.
आरपीएफ ने आरोपी टीटीई को पकड़कर गाजियाबाद में जीआरपी के हवाले कर दिया. अमर उजाला की रिपोर्ट में जीआरपी के एसएसआई के हवाले से कहा गया है
कि टीटीई के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया.
टीटीआई रवि कुमार मीणा को हालांकि कोर्ट से जमानत मिल गई. गौरतलब है कि टीटीई रवि कुमार मीणा जून, 2016 में दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका है
और हाल ही में जेल से छूटा था.
No comments:
Post a Comment