मेघालय में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. कांग्रेस और अन्य दलों के 4 विधायकों ने अब बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया है.
ये विधायक पहले ही विधानसभा से अपना इस्तीफा दे चुके हैं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव ने इसे राज्य में बदलाव की बयार बताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ए एल हेक ने पहले ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं. विधायकों की बगावत को विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सत्तारूढ़ दल के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
एक यूडीएफ से और दो निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की ऐलान कर दिया है.
मेघालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री के जे अल्फॉंस,
बीजेपी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव और पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सहित कई अन्य नेता मंगलवार को एक रैली में इन विधायकों को सम्मानित करेंगे.
पिछले हफ्ते मेघालय में सत्ताधारी कांग्रेस के पांच सहित आठ विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह का इस्तीफा भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है.
मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक थे. एक अन्य कांग्रेस विधायक पी एन सीएम ने कुछ दिनों पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था
जिसके बाद में पार्टी के पांच और विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं. अब विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 24 ही रह गई है.
ये विधायक पहले ही विधानसभा से अपना इस्तीफा दे चुके हैं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव ने इसे राज्य में बदलाव की बयार बताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ए एल हेक ने पहले ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं. विधायकों की बगावत को विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सत्तारूढ़ दल के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
एक यूडीएफ से और दो निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की ऐलान कर दिया है.
मेघालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री के जे अल्फॉंस,
बीजेपी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव और पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सहित कई अन्य नेता मंगलवार को एक रैली में इन विधायकों को सम्मानित करेंगे.
पिछले हफ्ते मेघालय में सत्ताधारी कांग्रेस के पांच सहित आठ विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह का इस्तीफा भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है.
मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक थे. एक अन्य कांग्रेस विधायक पी एन सीएम ने कुछ दिनों पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था
जिसके बाद में पार्टी के पांच और विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं. अब विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 24 ही रह गई है.
No comments:
Post a Comment