2017 का दिसंबर का महीना 2016 के दिसंबर के महीने की तुलना में कार निर्माता कंपनी होंडा के लिए बेहतर साबित हुआ.
तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी होंडा कार की दिसंबर में घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 12,642 वाहन रही. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2016 में 10,071 वाहन बेचे थे.
भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बयान में कहा कि 62,573 इकाइयों की बिक्री के साथ उसकी प्रमुख कार सिटी सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की सिडान के रूप में उभरी है
चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर में कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 1,29,964 वाहन रही,
जो 2016 की इसी अवधि में 1,08,522 वाहन थी.
कंपनी ने कहा कि पूरे 2017 में कुल 1,78,755 वाहनों की बिक्री गई जो 2016 में की गई बिक्री 1,56,107 वाहन से 15 प्रतिशत अधिक है
बिक्री संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए होंडा कार्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष युइचिरो युएनो ने कहा,
यह साल होंडा कारों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सिटी ने इस बाजार में सफलतापूर्वक दो दशक पूरे किए.
उन्होंने कहा कि सिटी 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की सिडान के रूप में उभरी है.
2017 में 62,573 सिटी वाहनों की बिक्री की गई. 2017 में बिक्री में तेजी के पीछे सिटी और डब्ल्यूआर-वी का हाथ रहा.
दिसंबर महीने में भी बिक्री के मामले में सिटी शीर्ष पर रही, इस दौरान सिटी की 4,365 इकाई बेची गई.
इसके बाद डब्ल्यूआर-वी की 3,760 इकाई, जैज की 1,891, अमेज की 1,415, बीआर-वी की 880, ब्रियो की 291 और सीआर-वी की 40 इकाइयों की बिक्री की गई.
इसी के साथ कुल घरेलू बिक्री 12,642 वाहन रही. कंपनी ने दूसरे बाजारों में 730 वाहनों का निर्यात किया, जिसके बाद दिसंबर में उसकी बिक्री 13,372 वाहन रही.
तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी होंडा कार की दिसंबर में घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 12,642 वाहन रही. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2016 में 10,071 वाहन बेचे थे.
भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बयान में कहा कि 62,573 इकाइयों की बिक्री के साथ उसकी प्रमुख कार सिटी सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की सिडान के रूप में उभरी है
चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर में कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 1,29,964 वाहन रही,
जो 2016 की इसी अवधि में 1,08,522 वाहन थी.
कंपनी ने कहा कि पूरे 2017 में कुल 1,78,755 वाहनों की बिक्री गई जो 2016 में की गई बिक्री 1,56,107 वाहन से 15 प्रतिशत अधिक है
बिक्री संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए होंडा कार्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष युइचिरो युएनो ने कहा,
यह साल होंडा कारों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सिटी ने इस बाजार में सफलतापूर्वक दो दशक पूरे किए.
उन्होंने कहा कि सिटी 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की सिडान के रूप में उभरी है.
2017 में 62,573 सिटी वाहनों की बिक्री की गई. 2017 में बिक्री में तेजी के पीछे सिटी और डब्ल्यूआर-वी का हाथ रहा.
दिसंबर महीने में भी बिक्री के मामले में सिटी शीर्ष पर रही, इस दौरान सिटी की 4,365 इकाई बेची गई.
इसके बाद डब्ल्यूआर-वी की 3,760 इकाई, जैज की 1,891, अमेज की 1,415, बीआर-वी की 880, ब्रियो की 291 और सीआर-वी की 40 इकाइयों की बिक्री की गई.
इसी के साथ कुल घरेलू बिक्री 12,642 वाहन रही. कंपनी ने दूसरे बाजारों में 730 वाहनों का निर्यात किया, जिसके बाद दिसंबर में उसकी बिक्री 13,372 वाहन रही.
No comments:
Post a Comment