त्रिपुरा में BSF ऑफिसर पर 25 पशु तस्करों ने किया हमला? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Oct 2017

त्रिपुरा में BSF ऑफिसर पर 25 पशु तस्करों ने किया हमला?


त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ के एक कमांडिंग ऑफिसर पर कुछ पशु तस्करों ने देर रात हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं. जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत के चलते सेकंड-इन-कमांड रैंक के ऑफिसर, दीपक के मंडल, 145 बटालियन, बीएसएफ को एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है.
यह घटना देर रात दो बजे राज्य के सिपाहीजाला जिले में बेलारडेपा बॉर्डर पोस्ट के पास हुई, जब तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक चार पहिया वाहन ने अधिकारी को कथित तौर टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक सैन्य अधिकारी को पहले मेलाघर अस्पताल में फर्स्ट एड दिलाई गई उसके बाद सुबह करीब 04:30 बजे उन्हें इलाज के लिए अगरतला के आईएलएस अस्पताल ले जाया गया.
मंडल उस वक्त अपनी टीम के साथ इलाके की पेट्रोलिंग पर थे. बताया जा रहा है कि उस इलाके में खुला बॉर्डर होने के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पशु तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त पर थे. मंडल को जब पशु तस्कर नजर आए तो उन्होंने तस्करों को रुकने के लिए ललकारा.
मंडल की टीम के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, "करीब 25 पशु तस्करों का एक समूह था जिन्होंने ईंट, लाठी और कुल्हाड़ी ले रखी थी. जब उन्हें ललकारा गया तो उन्होंने पेट्रोल पार्टी और कमांडेट दीपक को घेरने की कोशिश की. इसी बीच पशु तस्करों की गाड़ी ने पीछे से ऑफिसर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सिर और पैर में काफी चोट आई है. उनकी हालत नाजुक है."
जिसके बाद हालत को कंट्रोल में लाने के लिए गश्ती दल में शामिल बीएसएफ के एक अन्य जवान ने अपनी एके 47 राइफल से पांच राउंड गोलियां चलाईं. इसके बाद पशु तस्कर वहां से भाग खड़े हुए. घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है.

No comments:

Subscribe