BJP ने बताया हत्यारा : राष्ट्रपति कोविंद ने टीपू सुल्तान की तारीफ में पढ़े कसीदें, - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

25 Oct 2017

BJP ने बताया हत्यारा : राष्ट्रपति कोविंद ने टीपू सुल्तान की तारीफ में पढ़े कसीदें,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को टीपू सुल्तान की तारीफ करके राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. कर्नाटक विधानसभा के 60वीं सालगिरह पर संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद होने वाले योद्धा हैं.
उन्होंने मैसूर रॉकेट के विकास में अहम योगदान दिया था और युद्ध के दौरान इनका बेहतरीन इस्तेमाल किया था. इसके बाद इस तकनीक को यूरोप के लोगों ने अपना लिया. हालांकि राष्ट्रपति के बयान के फौरन बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम ने टीपू सुल्तान को हत्यारा बताया है.
वहीं, मामले को लेकर विवाद बढ़ने पर बीजेपी नेता मधुसूदन ने कोविंद का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का भाषण राज्य की कांग्रेस सरकार ने लिखा था. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. कर्नाटक सरकार की ओर से 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने की योजना को लेकर पहले से ही बवाल मचा हुआ है.
कर्नाटक सरकार साल 2015 से 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है, लेकिन इस साल इसका विरोध तेज हुआ है. बीजेपी इसका कड़ा विरोध कर रही है. ऐसे में राष्ट्रपति का यह भाषण सूबे में बीजेपी के रुख के खिलाफ माना जा रहा है.

No comments:

Subscribe