गुजरात रैली में कांग्रेस फोबिया से ग्रसित दिखे PM मोदी: - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Oct 2017

गुजरात रैली में कांग्रेस फोबिया से ग्रसित दिखे PM मोदी:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. यह कहना है कि आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का. हालांकि उन्होंने यहां राहुल के लिए पप्पू और प्रधानमंत्री मोदी के फेंकू शब्द का प्रयोग किया.
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने भाषण में कांग्रेस फोबिया से ग्रसित दिखे. उससे तो यही लगता है कि उनके सर पर कांग्रेस सवार हो गई है.
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पूरे भाषण के केंद्र में कांग्रेस ही रही. उनके मुताबिक पीएम मोदी के भाषण से उनके भीतर की आशंका साफ व्यक्त हो रही थी और प्रधानमंत्री ने खुद कबूल कर लिया कि कांग्रेस उनके लिए चुनौती है.
शिवानंद तिवारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां तो देश को कांग्रेस से मुक्त करने का संकल्प लिया था, लेकिन हालत तो उलट गई दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री का पूरा भाषण ही कांग्रेस से भयभीत नहीं, तो सशंकित नेता का भाषण जरूर प्रतीत हो रहा था.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' को संबोधित किया. जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाए.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भ्रष्टाचार की पोषक है. कांग्रेस को वंशवाद की पार्टी बताते हुए पीएम ने कहा कि यह चुनाव विकासवाद की जंग है और उनके लिए (कांग्रेस) वंशवाद की जंग है.

No comments:

Subscribe