टीम इंडिया को दूसरा झटका, विराट कोहली लौटे पवेलियन - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

25 Oct 2017

टीम इंडिया को दूसरा झटका, विराट कोहली लौटे पवेलियन





 





टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 14.1 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 84 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (38 रन) और दिनेश कार्तिक (4 रन) क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड ने बनाए 230 रन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 230 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. कीवी बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोलस ने 42 रन बनाए जबकि कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की जबकि मिशेल सेंटनर और टिम साउदी ने 9वें विकेट के लिए 32 रन जोड़ दिए. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के विकेट्स
न्यूजीलैंड टीम के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो एक बार फिर से पिछले मैच की तरह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश में थे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भुवी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को एमएस धोनी के हाथों कैच करा कर न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका दे दिया. मार्टिन गप्टिल 11 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद गेंदबाजी के लिए आए जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को एलबीडब्लू आउट कर दिया . विलियमसन 3 रन बनाकर आउट हुए. अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन मुनरो को बोल्ड करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. कोलिन मुनरो 10 रन बनाकर आउट हुए. 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले रॉस टेलर को एमएस धोनी के हाथों कैच करा कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया.
रॉस टेलर 21 रन बनाकर आउट हुए. 30वें ओवर में स्वीप शॉट खेलने में माहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम खुद ही अपने जाल में फंस गए . अक्षर पटेल की गेंद स्वीप करने के चक्कर में टॉम लाथम बोल्ड हो गए . लाथम 38 रन बनाकर आउट हुए.
भुवनेश्वर ने 38वें ओवर में हेनरी निकोल्स (42) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया. 44वें ओवर में 188 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर कीवी टीम को सातवां और आठवां झटका दिया. चहल ने ग्रेंडहोम (41) को बुमराह के हाथों कैच कराया. अगली ही गेंद पर उन्होंने एडम मिल्ने (0) को एलबीडब्लू कर दिया. नौवां विकेट बुमराह ने लिया. उन्होंने 49वें ओवर में मिशेल सेंटनर (29) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया.
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी. टीम इंडिया में कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है.
मुंबई में मिली 6 विकेट से हार के बाद अब भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. विराट ब्रिगेड के लिए यह मैच अब 'करो या मरो' का हो गया है. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए पुणे वनडे में जीत दर्ज करनी ही होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पिछले वनडे में मिली जीत की लय को बरकरार रखते हुए पुणे में ही सीरीज सील करना चाहेगी.
कागजों पर न्यूजीलैंड की टीम भले ही टीम इंडिया से उन्नीस है, लेकिन कीवियों की यह युवा टीम मैदान पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है और मुंबई में खेले गए मैच में उन्होंने साबित भी कर दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और टॉम लाथम की पारी ने बाकी खिलाडियों को भरोसा दिया होगा.
पुणे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक टीम इंडिया ने 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन दो मैचों में एक टीम इंडिया जीती है और एक में उसकी हार हुई है. साल 2013 में खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 72 रनों से शिकस्त दी थी, वहीं इस साल जनवरी में खेले गए वनडे में इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 3 विकेट से हराया था.
पिच का मिजाज
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों की मदद मिलने की उम्मीद है. पिछली बार जब यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, तो स्पिन गेंदबाजों का दबदबा था. हालांकि पुणे की पिच इतना टर्न नहीं करेगी जितना यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कर रही थी. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी क्योंकि शाम को ओस मैच का आधा नतीजा तय कर सकती है.
टीम इंडिया
मेजबान भारतीय टीम मुंबई में फॉर्म में नहीं दिखी थी, लेकिन पुणे में वापसी करने का पूरा दम रखती है. विराट कोहली ने पिछले मैच में 31वां वनडे शतक जमाया लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल सका.
शिखर धवन और रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा. अब इन दोनों को इस गेंदबाज की स्विंग और सटीकता का सामना करने के तरीके खोजने होंगे. भारतीय कप्तान अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे चूंकि बड़े स्कोर के लिए उनके बल्ले से रन निकलना जरूरी है.
कोहली ने जनवरी में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताउ पारी खेली थी. चौथा नंबर टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. अभी तक 2015 वर्ल्ड कप के बाद 11 बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है. केदार जाधव रविवार को चौथे नंबर पर उतरे लेकिन नाकाम रहे.
पांचवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक ने कप्तान कोहली के साथ 73 रन जोड़े लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 20 से अधिक ओवर बाकी थे, लेकिन वह 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए.
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर 125 रन दे डाले और सिर्फ एक विकेट लिया. दोनों अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर प्रदर्शन करने उतरेंगे. उन्हें टॉम लाथम को स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेलने से भी रोकना होगा. तेज गेंदबाजों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
न्यूजीलैंड
दूसरी ओर शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद होंगे. कप्तान केन विलियमसन हालांकि अभ्यास मैच और पहले वनडे में रन नहीं बना सके जो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके थे और इस गलती को यहां सुधारना चाहेंगे. कीवी टीम मिशेल सेंटनेर के साथ ईश सोढी के रूप में दूसरा स्पिनर उतार सकती है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के लिए असरदार साबित हुए थे. उन्होंने शुरुआती विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर पहुंचा दिया था. बाद में मिशेल सेंटनर ने मिडल ऑर्डर में अहम विकेट लेकर भारत को संभलने का मौका नहीं दिया था. टीम की गेंदबाजी एक बार फिर बोल्ट के इर्द-गिर्द घूमेगी. टिम साउदी के रूप में किवी टीम के पास एक और अच्छा गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर.

No comments:

Subscribe