ब्लू व्हेल खेलने की आशंका मैं दिल्ली के 21 साल के युवक ने लगाई फांसी? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

ब्लू व्हेल खेलने की आशंका मैं दिल्ली के 21 साल के युवक ने लगाई फांसी?

दिल्ली में एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. मृतक युवक अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था.
परिजनों ने इस घटना के पीछे ब्लू व्हेल गेम के होने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला दिल्ली के द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र का है.
जहां राज आर्यन नामक युवक अपने परिवार के साथ सेक्टर 13 स्थित रोजवुड अपार्टमेंट में रहता था. उसका परिवार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के शिकोहपुर गांव का मूल निवासी है.
बीते मंगलवार को राज के पिता संजीव अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए शामली जा रहे थे.

जबकि राज ने तबीयत खराब होने की बात कहकर परिवार के साथ जाने से इंकार कर दिया था.
लिहाजा उसका परिवार शादी में जाने के लिए निकल चुका था. दोपहर को संजीव के दोस्त ने फोन कर कुछ कागजात मांगे. इस पर संजीव ने कहा कि वे बाहर हैं, राज से बात करके कागजात ले लें.

इसके बाद संजीव और उनके दोस्त ने कई बार राज को फोन किया, लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया.,
चिंता होने पर संजीव के दोस्त द्वारका के रोजवुड अपार्टमेंट स्थित उसके फ्लैट पर पहुंचे. बार-बार डोरबेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला थो पुलिस को फोन किया गया.

मौके पर आई पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर दाखिल हुई.
पुलिस ने पाया कि राज एक कमरे में पंखे से लटक रहा था. उसे उतारा गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ.
पुलिस ने जब उसके फोन की जांच की तो राज ने अपना फोन भी फार्मेट किया हुआ था.

परिजनों ने बताया कि पुलिस को मौके से जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसे राज ने खुदकशी से पहले ही फार्मेट कर दिया था.
 ऐसे में पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि राज ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हो और उसके लास्ट पायदान पर हो. इस कारण उसने खुदकशी की हो.

वहीं पुलिस का कहना है कि ब्लू व्हेल के अंतिम पायदान पर आत्महत्या करने वालों के हाथ पर निशान या दूसरी कुछ चीजें मिलती हैं लेकिन इस मामले में मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है
ऐसे में ब्लू व्हेल की आशंका से पुलिस मना कर रही है. लेकिन आगे की छानबीन जारी है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

No comments:

Subscribe