नोटबंदी मूर्खतापूर्ण फैसला, 10 में से माइनस 10 नंबरः चिदंबरम - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

6 Nov 2017

नोटबंदी मूर्खतापूर्ण फैसला, 10 में से माइनस 10 नंबरः चिदंबरम

नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यदि कोई नोटबंदी को सही कदम मानता है तो वह उसकी मर्जी है
 और वह इस खुशफहमी में रह सकता है. राहुल कंवल ने पूछा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दावा कर रहा है
कि नोटंबदी से टैक्स चोरी पर लगाम लगी है और अब टैक्स के जरिए उनकी आय में इजाफा होगा. हालांकि चिदंबरम ने इसे भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का भ्रम करार दिया.
चिदंबरम का दावा है कि देश में ब्लैकमनी कैश में नहीं रखी जाती. चिदंबरम ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस एक कदम से कालाधन पूरी तरहसे खत्म हो जाएगा.
चिदंबरम ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी ने देश में छोटे-मझोले कारोबारी को नुकसान पहुंचाया है.
चिदंबरम के मुताबिक मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती ये थी कि उसने कालेधन को खत्म करने के लिए नोटबंदी को सबसे बड़ा हथियार घोषित किया था.
वहीं बेनामी संपत्ति पर मोदी सरकार की तैयारी पर चिदंबरम ने कहा कि अब देखना है कि वह देश में कितनी बेनामी संपत्ति पकड़कर कितने लोगों को जेल भजने का काम करते हैं.
नोटबंदी के बाद देश की जीडीपी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि चिदंबरम ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह गिरावट सिर्फ नोटबंदी के चलते हुई है
चिदंबरम ने कहा कि यूपी के चुनावों में बीजेपी को जीत मिली तो वह उसे नोटबंदी पर मुहर मान रहे हैं
इस हिसाब से पंजाब में हार के बाद उन्हें मानना चाहिए कि पंजाब में लोगों ने नोटबंदी को रिजेक्ट कर दिया.
लिहाजा, चिदंबरम ने कहा कि गुजरात का चुनाव जीएसटी पर मुहर लगाने के लिए नहीं है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का वार- नोटबंदी में छोटी मछलियां फंसी, मगरमच्छ निकलने में हुए कामयाब

जीएसटी में मुद्दा सिर्फ इतना है कि केन्द्र सरकार ने इसे लागू करने में बड़ी लापरवाही बरती और इसके चलते देशभर में कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.,
 हालांकि चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में जीएसटी के अलावा भी कई मुद्दे हैं जो लोगों को बीजेपी के विरोध में लेकर जा रही है. हालांकि गुजरात में एंटीइनकंबेंसी के चलते कांग्रेस की जीत तय है
पर चिदंबरम ने कहा कि राज्य में कांग्रेस अच्छा कर रही है. लिहाजा अब राज्य की जनता को तय करना है कि वह किसे मैनडेट देती है.

वहीं राहुल गांधी को गुजरात में मिल रहे रेस्पॉन्स पर चिदंबरम ने कहा राहुल की स्पीच और ट्वीट को लोगों ने पसंद करना शुरू किया है.
चिदंबरम के मुताबिक सोशल मीडिया पर अब सत्तारूढ़ दल के पक्ष में लामबंदी नहीं दिखती और विपक्ष के सुर मजबूत हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर साफ संकेत है कि लोगों का मन बीजेपी से भर चुका है.
चिदंबरम ने दावा किया कि कई बीजेपी नेता भी अब बीजेपी की लहर कमजोर पड़ने की बात कहते हैं.

चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था में कई सेक्टर हैं जिन्हें रोज का काम करने के लिए कैश चाहिए. कई सेक्टर ऐसे हैं जहां रोज ब्लैकमनी जेनरेट होता है.
 वहीं मार्केट में कई ऐसे कारोबार हैं जहां ब्लैकमैनी की डिमांड रहती है. लिहाजा चिदंबरम का दावा है कि जबतक मार्केट में ब्लैकमनी की डिमांड रहेगी अर्थव्यवस्था में ब्लैकमनी बनती रहेगी.

बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने महज से बैंकिंग व्यवस्था मजबूत नहीं होती.
चिदंबरम के मुताबिक मोदी सरकार आधार मामले पर मैनडेट से आगे जाकर काम कर रही है. हमारी सरकार इसे महज सरकारी स्कीमों के फायदे से जोड़ने के लिए रखना चाहती थी जिससे कोई डुप्लीकेशन को रोका जा सके.
लेकिन मौजूदा सरकार अब इसे संसद के मैनडेट से आगे ले जारहे है. चिदंबरम ने कहा कि आधार को एयर टिकट से जोड़ने की क्या जरूरत है
 इस कदम से एक समय के बाद सरकार को यह जानकारी मिल जाएगी कि आप 6 महीने में कहां-कहां गए. लिहाजा सरकार के लिए यह क्यों जानने की जरूरत है, क्या यह आपकी निजता पर हमला नहीं है?

No comments:

Subscribe