आगरा में डरने लगे हैं विदेशी पर्यटक? सेल्फी और पीछा करने से परेशान - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

आगरा में डरने लगे हैं विदेशी पर्यटक? सेल्फी और पीछा करने से परेशान

आगरा. यूपी के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में 22 अक्टूबर को स्विटजरलैंड के पर्यटकों पर हमले के बाद से ही यहां विदेशी सैलानियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.
इसी कड़ी में अब न्यू यॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट की है, जिसमें बताया गया है कि आगरा घूमने आए विदेशी पर्यटक डरे रहते हैं. उन्हें पीछा करने का डर सताता है. साथ ही सेल्फी लेने वालों से भी वे परेशान होते हैं. बता दें,
 आगरा में हर साल करीब 5 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में ये रिपोर्ट चिंता करने वाली है.

सैलानियों ने कहा- सेल्फी के लिए पीछा करते हैं लोग

रिपोर्ट में ऑस्टेरिया से आगरा घूमने आई 23 साल की विक्टोरिया बताती हैं-
यहां वे कई बार खुद को असुरक्ष‍ित महसूस करती हैं. इसकी वजह ये है कि कई बार यहां घूमते हुए आस-पास से गुजर रहे लोग उनसे सेल्फी की डिमांड करते हैं.
कई बार सेल्फी के लिए उनका पीछा भी किया जाता है.
 एक बार तो एक महिला ने मेरी गोद में उसका बच्चा दिया और मेरी तस्वीर ली. इस दौरान मुझे बिल्कुल भी कंफर्टेबल महसूस नहीं हुआ.' वहीं, कनाडा से आगरा घूमने आए विटल लाबोंटे ने कहा- 'यहां राह चलते बच्चे आपसे रुपए मांगने आते हैं. वो अपने जीवन का सुधारने की गुहार भी लगाते हैं. ये सब देखकर अच्छा नहीं लगता है.'

गाइड्स भी नाराज

इस मामले के बाद से ही टूर गाइड्स भी खासे नाराज हैं.
उन्हीं में से एक शमसुद्दीन का कहना है- 'मुझे बहुत चिंता होती है जिस तरह की छवि आगरा की बनाई जा रही है. भविष्य को सोच कर अजीब लगता है.
हमारा स्लोगन है 'अतिथि देवो भव' लेकिन हम अपने भगवान के साथ क्या कर रहे हैं. हम उन्हें सजा दे रहे हैं.'

स्विटजरलैंड के कपल के साथ क्या हुआ था?
स्विटजरलैंड के लुजाने निवासी क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ पिछले महीने 30 सितंबर को भारत घूमने आए थे.
इसी दौरान वे आगरा आए थे। 22 अक्टूबर को जब वे दोनों फतेहपुर सीकरी में घूम रहे थे
तो कुछ स्थानीय युवक उनका पीछा करने लगे. वे उनके पीछे पीछे स्थानीय रेलवे स्टेशन कर जा पहुंचे.
पहले वे कमेंट करते रहे और बाद में उनका रास्ता रोककर सेल्फी लेने की जिद करने लगे.
क्लॉर्क के मुताबिक जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया तो वे हाथा पाई पर उतर आए और उन्होंने लाठी डंडों से दोनों विदेशी सैलानियों पर हमला बोल दिया.
पहले दोनों पर्यटकों की जमकर पिटाई की गई और बाद में उन पर पत्थर भी बरसाए गए.
इस दौरान क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क का सिर फट गया. वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। वहीं, मेरी को गंभीर चोटें आईं.

सोनभद्र में जर्मन टूरिस्ट की पिटाई

वहीं, सोनभद्र में भी विदेशी नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया. यहां 4 नवंबर को ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए जर्मन नागरिक एरिक विली की राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पिटाई हुई है
पिटाई करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि रेलवे का इंजीनियर बताया जा रहा है. एरिक विली ने आरोप लगाया है
कि जब वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था तब अमन नाम का एक शख्स उसके पास आया और बहुत ही भद्दे तरीके से उसने उसे "वेलकम इंडिया" कहा साथ ही उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी.
 दोनों के बीच इसी बात को लेकर हाथापाई हो गई और थोड़ी देर में यह मारपीट में बदल गई.

टूरिज्म मिनिस्टर ने सीएम योगी को लिखा था लेटर
स्विस कपल के साथ मारपीट की घटना के बाद केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के जे अल्फोंस ने चिंता व्यक्त करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.
 अपने पत्र में अल्फोंस ने कहा था- 'फतेहपुर सीकरी में दो स्विट्जरलैंड नागरिकों पर हुए हमलों के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है.
आप भी इससे सहमत होंगे कि ऐसे हमले हमारी छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और भारत को एक पर्यटन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को नुकसान पहुंचाते हैं.
दोषियों की जल्द से जल्द पहचान करने, उनके खिलाफ तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सजा दिलाने से ही पर्यटकों को पुन:,
\ आश्वस्त किया जा सकेगा. इसके अलावा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए किए गए हमारे प्रयासों से एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

No comments:

Subscribe