चीनी युवा सेल्फी लें तो मोबाइल पर लिखा हो मेड इन हिमाचल: राहुल - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

6 Nov 2017

चीनी युवा सेल्फी लें तो मोबाइल पर लिखा हो मेड इन हिमाचल: राहुल


हिमाचल प्रदेश में मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं.
विकास से विजय' नाम से आयोजित रैलियों के दौरान राहुल ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना, वहीं उनकी सरकार और नीतियों पर भी जमकर प्रहार किया.

इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को भी आड़े हाथों लिया. राहुल ने चंबा की भरी सभा में मंच पर सेल्फी मोड पर हाथ में मोबाइल लिया और कहा कि ये फोन भारत में बनने चाहिएं.

राहुल ने इस दौरान कहा, 'मैं वो दिन देखना चाहता हूं जब चाइनीज युवा ऐसे सेल्फी लें और फोन को घुमाएं तो उस पर लिखा हो 'मेड इन हिमाचल प्रदेश' या 'मेड इन इंडिया'.

चीन देता है रोजगार

राहुल गांधी ने इस दौरान ये भी कहा कि चीन 24 घंटे में 50000 लोगों को रोजगार देता है और मोदी जी 450 लोगों को रोजगार देते हैं. राहुल ने आगे कहा, ,
चीन 2 दिनों में एक लाख लोगों को रोजगार देता है जबकि मोदी सरकार एक साल में, यह शर्म की बात है.'

इससे पहले राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा- 'गीता में लिखा है
 कर्म करो फल की चिंता मत करो. मोदी जी बताते हैं कि फल सब खा जाओ और काम की चिंता मत करो.'

राहुल गांधी यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी मेक इन इंडिया को लेकर बयान देते रहे हैं. यूपी में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं
 अमेरिका के लोग भी उत्तर प्रदेश के आम खाएं. साथ ही वो भारत में मोबाइल बनाने की बात पर अक्सर जोर देते रहे हैं.

राहुल ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में एक बार फिर उसी अंदाज में मेक इन इंडिया पर जोर दिया है. बता दें कि हिमाचल में 9 नवंबर को 68 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जिसके बाद चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

No comments:

Subscribe