मारिया तूफान की मार से 14% घट जाएगी प्योर्टो रिको की आबादी - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

मारिया तूफान की मार से 14% घट जाएगी प्योर्टो रिको की आबादी

हाल में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि विनाशकारी तूफान मारिया की वजह से कैरेबियाई द्वीप प्योर्टो रिको से बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है.
इसके चलते वर्ष 2019 तक प्योर्टो रिको की आबादी 14 फीसदी कम हो जाएगी. इसकी आबादी के 2019 तक घटकर 29 लाख रह जाने की उम्मीद है.

न्यूयॉर्क में हंटर कॉलेज के सेंटर फॉर प्योर्टो रिकन स्टडीज की तरफ से पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया,
कि तूफान मारिया के फलस्वरूप प्रतिवर्ष 1.14 से 2.13 लाख प्योर्टो रिको निवासी इस द्वीप से पलायन करेंगे.

इसमें कहा गया कि वर्ष 2017 से 2019 के बीच इस अमेरिकी क्षेत्र से 470335 निवासी कम हो जाएंगे .

मारिया तूफान ने मचाई थी तबाही

सितम्बर महीने में चक्रवाती तूफान मारिया के कारण कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टो रिको में लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ा था
. तूफान से लोगों के घर ध्वस्त हो गए थे. पूरे द्वीप में बिजली सेवा बाधित हो गई थी. यह अमेरिका के लिए बड़े तूफान में से एक था.
बता दें कि कैरेबियाई द्वीप में इसी महीने में दो तूफान आए थे. वहां 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तेज हवाएं चली और तेज बारिश हुई थी.

No comments:

Subscribe