हरियाणा-राजस्थान के 'मितरों' ने किया 'मोदीस' की नाक में दम - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

हरियाणा-राजस्थान के 'मितरों' ने किया 'मोदीस' की नाक में दम

दिल्ली एनसीआर, देश में राजनीतिक सत्ता का केन्द्र.
इस दीपावली दिल्ली एनसीआर में पटाखे नहीं फोड़े गए जिससे प्रदूषण पर लगाम लगाया जा सके. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केन्द्र सरकार की प्रदूषण पर लगाम लगाने की एक कोशिश विफल हो गई.

बीते 48 घंटे से भी ज्यादा समय से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र पर घना कोहरा छाया है.
 यह कोहरा घनी ठंड में बनने वाला कोहरा नहीं है.
बल्कि आसपास के राज्यों में फैक्ट्री और खेतों से उठती वह धुंध है जिससे प्रदूषण विभाग के प्रदूषण मापने वाले मीटर की सूई उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ा प्रदूषण का स्तर सामान्य से उस उच्चतम स्तर पर है
जहां लोगों सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक ज्यादा दिन तक इस प्रदूषण भरी हवा में सांस लेने से गंभीर बिमारी हो सकती है.
 यह हवा क्षेत्र में अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिए ज्यादा नुकसानदायक है.

भारतीय मौसम एजेंसी के हवाले से कहा जा रहा है कि नासा की सैटेलाइट इमेज से मिले नवीनतम चित्रों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर से सटे राज्य हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में अधिक रोशनी देखी जा रही है.
दरअसल नासा की सैटेलाइट चित्रों को फायर मैपर(वह यंत्र जो अधिक तापमान अथवा आग लगने की स्थिति बताता है) की मदद से देखने पर इन राज्यों में आग जैसी स्थिति नजर आ रही है.

No comments:

Subscribe