तिरूवनंतपुरम T-20 में मैच की हड़बड़ी में नहीं हुआ राष्ट्रगान, मांगी माफी - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

तिरूवनंतपुरम T-20 में मैच की हड़बड़ी में नहीं हुआ राष्ट्रगान, मांगी माफी


भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर को तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल ग्राउंड में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया था.
 पूरे दिन लगातार बारिश की वजह से मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई और 8-8 ओवरों का मुकाबला कराया गया.

नियमों के मुताबिक खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों को अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना चाहिए. हालांकि, उस मुकाबले से पहले नेशनल एंथम नहीं हुआ और टॉस के बाद ही मैच शुरू कर दिया गया.

केसीए के सचिव जयेश जॉर्ज ने इसे अपनी गलती मानी है. उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा, 'हां, यह हमारी तरफ से गलती हुई. हम सभी मैदान पर थे और बारिश के बाद मैच शुरू कराने की जल्दी में थे.
हम राष्ट्रगान करना भूल गए. यह हमारी तरफ से एक गंभीर चूक है और मैं देश से माफी मांगता हूं. ऐसा फिर कभी नहीं होगा.'
 तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने जीत से शुरुआत की.
 उसने वर्षा बाधित मैच में न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में हार मिली.

इससे पहले यहां के यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तब त्रिवेंद्रम) में दो वनडे मैच खेले गए थे. इनमें से आखिरी वनडे 25 जनवरी 1988 को खेला गया था.
इसके साथ ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम देश का 50वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्थल बन गया. भारत का पहला मैच स्थल मुंबई का जिमखाना ग्राउंड था,
जहां भारतीय टीम ने 15 से 18 दिसंबर 1933 के बीच टेस्ट मैच खेला था.

No comments:

Subscribe