पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर सालों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश कुलवीर भाटी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये आजकल कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना की गैंग को हैंडल कर रहा था और एक 1 लाख का इनामी था.
ग्रेटर नोएडा का गांव रिठौरी थाना क्षेत्र दादरी उस वक्त छावनी में तब्दील हो गया जब पुलिस एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर सालों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश कुलवीर भाटी को गिरफ्तार करने पहुंची.,
गिरफ्तारी के बाज जब उसे एसटीएफ ऑफिस लेकर आया गया तो उसे देखने के लिए वहां गांव वालों का जमावड़ा लग गया.
जिले की पुलिस और एसटीएफ की टीम दोनों ने मिलकर सालों से पीछा कर रहे एक कुख्यात इनामी बदमाश को आज धरदबोचा और एक बड़ी सफलता हासिल की.
पुलिस और एसटीएफ की गिरफ्त में पहुंचा ये बदमाश कोई छोटा-मोटा बदमाश नहीं है, इसे पकड़ने में पुलिस और एसटीएफ की टीम सालों से अपना पसीना बहा रही थी.
आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को इसे पकड़ ही लिया. इसकी गिरफ्तारी के बाद रिठारी गांव के लोगों का एसटीएफ टीम की ऑफिस के पास जमावड़ा लग गया कि पुलिस कहीं कुलवीर भाटी का एनकाउंटर ना कर दे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के गांव रिठौरी से सूचना मिल रही थी कि कुख्यात अपराधियों से जिले में घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है.
उसी के आधार पर एसटीएफ और पुलिस की एक सयुंक्त टीम बनाई गई और गांव में दबिश दी गई. 1 लाख का इनामी बदमाश कुलवीर भाटी अपने साथियों के साथ गांव में ही मौजूद था.
वहीं उसकी घेराबंदी कर गुरुवार लगभग 3:30 बजे कुलबीर और वीरेंदर इसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया और थाना दादरी द्वारा इस पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया.
पुलिस की मानें तो अनिल दुजाना व रणदीप भाटी के बाद रिठौरी गैंग को कुलवीर भाटी ही संभाल रहा था
और कुलवीर भाटी का सहयोग अमित कसाना और योगेश भाटी कर रहे थे. इनामी बदमाश ने सुरेंदर भाटी के भाई प्रताप लेखपाल का मर्डर की बात कबूल की है.
जिसके आरोप में 9 महीने जेल में रहा, उसके बाद 2011 में एक शादी समारोह में सुन्दर भाटी की हत्या करने की कोशिश कबूल की जोकि नाकाम रही.
पुलिस में इस कुख्यात बदमाश पर कई गंभीर हत्या, लूट जैसे मुकद्दमे दर्ज हैं. पुलिस और भी जिलों में इसके खिलाफ मामलों की जांच कर रही है.
अभी इसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 32 बोर, 7 जिन्दा कारतूस, 2100 रुपए बरामद किए हैं.
No comments:
Post a Comment