पद्मावती को जयपुर में अभी तक नहीं मिला कोई डिस्ट्रीब्यूटर - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

पद्मावती को जयपुर में अभी तक नहीं मिला कोई डिस्ट्रीब्यूटर


पद्मावती का विरोध राजस्थान और गुजरात में सबसे अधिक हो रहा है. चित्तौड़गढ़ में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों ने इस फिल्म की रिलीज का विरोध किया है.
 राजस्थान में जयपुर बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है, लेकिन विरोध को देखते हुए अभी तक यहां कोई डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त नहीं हुआ है. पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होनी है.

चित्तौड़गढ़ में हुआ पद्मावती की रिलीज का विरोध, दीपिका के डांस से हैं खफा


बताया गया है जयपुर में सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म के विरोधियों की धमकियां मिल रही हैं.
 डिस्ट्रीब्यूटर राज भंसल के अनुसार, जयपुर में फिल्म का अभी तक कोई डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त नहीं किया गया है.
 इसका कारण राजस्थान में फिल्म का बढ़ता विरोध है. निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म से होने वाले नुकसान से भयभीत हैं.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बीमा कराया गया है. एक यूनिट मेंबर के अनुसार, ये कुल 160 करोड़ रुपए का है.

पद्मावती पर रोक लगाने से चुनाव आयोग का इनकार, BJP ने की थी मांग

इस बीमा पॉलिसी के तहत यदि पद्मावती की रिलीज के बाद टिकट बिक्री के दौरान विरोध होता है, या कोई विवाद, हड़ताल और तोड़फोड़ होती है
 तो नुकसान की भरपाई की जाएगी. फिल्म का विरोध करते हुए करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण को नाच-गान करते हुए दिखाने से राजपूत समाज आक्रोशित है.
 पद्मिनी को अलाउद्दीन की प्रेमिका के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, लेकिन चित्तौड़गढ के इतिहास को लेकर लिखी गई किताबों और किवदंतियों में इसका कहीं उल्लेख नहीं है.

फिर हुआ 'पद्मावती' का विरोध, जलाया गया भंसाली का पुतला

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी अब पद्मावती की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद में कूद पड़ी हैं. उन्होंने टि्वटर पर एक खुला खत शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है
कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था. उसकी बुरी नजर पद्मावती पर थी.

No comments:

Subscribe