पंचायत हिमाचल प्रदेश सियासी दिग्गज - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

पंचायत हिमाचल प्रदेश सियासी दिग्गज

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में महज एक सप्ताह से कम समय बचा है
सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के नेता जनता के बीच चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
हिमाचल प्रदेश में लगातार बदलते सियासी तापमान में लोगों के मनमिजाज का जायजा लेने के लिए पंचायत आजतक का मंच सजाया गया.

इस मंच पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता आजतक के माध्यम से अपनी-अपनी बात हिमाचल समेत पूरे देश की जनता के सामने रखेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन शिमला स्थित होटल रेडिसन में सुबह 10 बजे से होगा.

पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रेम कुमार धूमल,
बीजेपी के युवा चेहरा अनुराग ठाकुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम राजनीतिक हस्तियां अपनी बात रखेंगी.

पंचायत - हिमाचल प्रदेश का कार्यक्रम

09.45 बजे - स्वागत भाषण

10.00-11.00 बजे: फिर एक बार कांग्रेस सरकार!

स्पीकर - वीरभद्र सिंह, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

मॉडरेटर - पुण्य प्रसून वाजपेयी

11.00-1200 बजे: किसमें कितना है दम

स्पीकर -

अनुराग ठाकुर - सांसद, लोकसभा, बीजेपी

रणदीर सिंह सूरजेवाला, कांग्रेस, मीडिया एंड कम्युनिकेशन इंचार्ज

मॉडरेटर - राहुल कंवल

12.00-12.45 बजे: कैसे बनेगी सरकार ?

स्पीकरः सुशील कुमार शिंदे, नेता, कांग्रेस

मॉडरेटर - पुण्य प्रसून वाजपेयी

12.45-13.30 बजेः युवा सोच

स्पीकरः अरुण धूमल, सांसद, बीजेपी

विक्रमादित्य सिंह, लीडर, कांग्रेस

मॉडरेटर - राहुल कंवल

13.30-14.30 बजे - लंच

14.30-15.30 बजेः चुनाव की चुनौती

स्पीकरः

सुरेश भारद्वाज, पूर्व स्टेट प्रेसिडेंट, बीजेपी

सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्टेट प्रेसिडेंट, बीजेपी

मॉडरेटर - पुण्य प्रसून वाजपेयी

15.30-16.00 बजेः टी-ब्रेक

16.00-17.00 बजेः कैसे बनेगी बीजेपी सरकार

स्पीकरः
प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

मॉडरेटर- पुण्य प्रसून वाजपेयी


17.00-18.00 बजेः बीजेपी का चुनावी प्लान

स्पीकरः

जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

मॉडरेटरः राहुल कंवल

No comments:

Subscribe