फ्लाइट में बदसलूकी पर ट्वीट कर भड़कीं स्टार शटलर पीवी सिंधु - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

फ्लाइट में बदसलूकी पर ट्वीट कर भड़कीं स्टार शटलर पीवी सिंधु

भारत की वर्ल्ड नंबर-2 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने विमान में उनके साथ हुई 'बदसलूकी' का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया है.
 उन्होंने शनिवार को कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.
हालांकि बाद में इंडिगो प्रबंधन ने उनसे माफी मांग ली. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ट्वीट में लिखा, 'बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है
 कि 4 नवंबर को फ्लाइट संख्या- 6E 608 से मुंबई की उड़ान के दौरान मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा.' उन्होंने ग्राउंड स्टाफ अजितेश का नाम लिया.
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ग्राउंड स्टाफ (कप्तान) श्री अजितेश ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और बुरी तरह पेश आए.
 जब एयर होस्टेस सुश्री आशिमा ने उससे यात्रियों (मेरे साथ) के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की,
 तो मुझे हैरानी है कि उनके साथ भी वह (ग्राउंड स्टाफ) बुरी तरह पेश आया. यदि एेसे लोग इंडिगो जैसी प्रतिष्ठित एयरलाइंस के लिए काम करते हैं,
तो वह (एयरलाइंस) अपनी प्रतिष्ठा (@ इंडिगो 6 ई) गंवा देगी.'
यह पहला वाकया नहीं है
जब भारतीय खिलाड़ियों के साथ विमान में बुरा बर्ताव हुआ हो. पहले भी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह क्रमशः ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज की आलोचना कर चुके हैं.

No comments:

Subscribe