अगले महीने से बंद हो जाएगी रिलायंस कम्यूनिकेशन की वॉयस कॉल सर्विस - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

अगले महीने से बंद हो जाएगी रिलायंस कम्यूनिकेशन की वॉयस कॉल सर्विस

टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) 1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करने जा रहा है
 साल के अंत तक ग्राहक दूसरे नेटवर्क का रूख कर सकते हैं. शुक्रवार को टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ये जानकारी दी.

पीटीआई की खबर के मुताबिक, सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को ट्राई की ओर से जारी सूचना में बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को आरकॉम ने कहा,,
रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड (RCL) अपने ग्राहकों को केवल 4G डेटा सर्विस ही उपलब्ध करा सकता है.
इस वजह से हम 1 दिसंबर 2017 से अपने सब्सक्राइबर्स को वॉयस सर्विस नहीं दे पाएंगे.'

Rcom ने TRAI को जानकारी दी कि वो आठ टेलीकॉम सर्किल- आंध्र-प्रदेश, हरयाणा, महाराष्ट्र, यूपी ईस्ट और वेस्ट, तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल में अपनी 2G और 4G सेवाएं उपलब्ध कराता है.
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने ट्राई को जानकारी दी कि कंपनी अपने मर्जर वाली कंपनी सिसतेमा श्याम टेलीसर्विस के CDMA नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है
ताकी कंपनी दिल्ली, राजस्थान, यूपी वेस्ट, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता में 4G सर्विस उपलब्ध करा सके.

ट्राई ने बताया कि Rcom ने दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने के साथ ही वॉयस कॉल के बंद होने संबंधी सभी जरुरी जानकारियां जारी कर दी हैं.
 ट्राई ने Rcom को किसी भी पोर्टिंग रिक्वेस्ट को रिजेक्ट नहीं करने का आदेश दिया है
और सभी टेलीकॉम कंपनियों से 31 दिसंबर 2017 तक Rcom सब्सक्राइबर्स के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को कहा है.



No comments:

Subscribe