नोटबंदी में डूबे पैसे, तो कारोबारी के घर की करोड़ों की डकैती, 2 गिरफ्तार - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

नोटबंदी में डूबे पैसे, तो कारोबारी के घर की करोड़ों की डकैती, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुंबई के अदरक कारोबारी के घर दो करोड़ नौ लाख रुपये और जेवरात लूटने वाले दो बदमाशों को सोमवार को इलाहाबाद के कर्लनगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छह लाख 79 हजार रुपये बरामद किए.

एसटीएफ के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर,
इलाहाबाद पुलिस की मदद से कर्लनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास से महाराष्ट्र के थाणे निवासी शंकर रामचंद्र तेलंगे और फिरोज शेख को गिरफ्तार किया.

दोनों बदमाश मुंबई के थाना-वासी क्षेत्र में अदरक कारोबारी अरुण मेकुदाले के घर दिनदहाड़े दो करोड़ नौ लाख रुपये नकदी और जेवरात की डकैती में शामिल थे
मुंबई के थाणे वेस्ट पाचपरवाड़ी रोजाविला निवासी शंकर रामचंद्र ठेकेदारी करता था. वहीं थाणे के मुंब्रा में रहने वाला फिरोज शेख बालू का व्यवसाय करता था.

नोटबंदी के दौरान उनका काफी पैसा डूब गया था. इसके चलते दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे
अभियुक्तों ने बताया कि एक दिन उसकी परिचित महिला अनीता मसाने ने बताया कि वासी निवासी अदरक कारोबारी अरुण मेकुदाले के पास काफी पैसा है. उसके घर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है.

इस पर फिरोज ने कारोबारी के घर में लूट का प्लान बनाया और अपने साथी सुभाष से चर्चा की. इस लूट में सुभाष, दानिश, शनि, मुन्ना, दिनेश और उमर को साथ लेकर दोनों कारोबारी के घर पहुंचे.
वहां कारोबारी मौजूद था तो प्लान फेल हो गया. दो दिन बाद सभी कार से खुशी नामक लड़की को कूरियर गर्ल बनाकर साथ ले गए.

कूरियर गर्ल ने जैसे ही दरवाजा खुलवाया, सभी लोग भीतर घुस गए और घर में रखे दो करोड़ रुपये व जेवरात लेकर भाग निकले. सभी लोग एक ठिकाने पर पहुंचे और पैसे का बंटवारा किया,
 तो फिरोज और शंकर के हिस्से में 37-37 लाख रुपये आए. इसी बीच मुंबई पुलिस ने सुभाष पाटिल, मुन्ना, खुशी, शनि और अनीता मसाने को गिरफ्तार कर लिया.

उनसे 55 लाख रुपये बरामद कर लिया. इसकी जानकारी होने पर शंकर और फिरोज मुंबई से भाग निकले.
अपनी रकम का कुछ हिस्सा लेकर वह लोग अपने एक परचित से मिलने इलाहाबाद आए थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अभियुक्तों को लगंज थाना में दाखिल किया गया है. पुलिस रिमांड पर मुंबई ले जाएगी.

No comments:

Subscribe