इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दो दिन गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की.
गुरुवार को निफ्टी 61 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में 189 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में निफ्टी 10,364.90 के स्तर पर है. सेंसेक्स 33,402.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
एसबीआई टॉप गेनर में शामिल
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन एसबीआई टॉप गेनर में शामिल हुआ है.
शुरुआती कारोबार में एसबीआई के अलावा टाटा मोटर्स और हिंदयूनीलिवर समेत रिलायंस भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
बुधवार को रही हल्की बढ़त
बुधवार को नोटबंदी की पहली सालगिरह पर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. बुधवार को निफ्टी जहां 22 अंकों की बढ़त के साथ 10380 के स्तर पर खुला. वहीं,
सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के साथ 33473 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 152 अंक टूटा. वहीं, निफ्टी में 47 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
बुधवार को सेंसेक्स 151.92 अंकों की गिरावट के साथ 33218.81 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 47 अंकों की गिरावट के चलते 10303.15 के स्तर पर बंद हुआ.
थम गया रिकॉर्ड प्रदर्शन का दौर
घरेलू शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड स्तर पर अपनी शुरुआत कर रहा था.
\सोमवार को भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शन किया, लेकिन मंगलवार से मार्केट में गिरावट का दौर शुरू होता नजर आ रहा है.
No comments:
Post a Comment