अकोला में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को बनाया निशाना - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

2 Nov 2017

अकोला में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को बनाया निशाना


महाराष्ट्र के अकोला में आवारा कुत्तों ने परिसर में खेल रहे 6 साल के आहद हुसैन पर हमला कर दिया. हमले से मासूम आहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है,
शहर में आवारा कुत्तों और सुअरों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि छोटे-बड़े सभी कुत्तों के ख़ौफ़ से दहशत में हैं. इसी कड़ी में 6 वर्षीय आहद को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है.

आवारा कुत्तों ने आहद की आंख, कान, गले और चेहरे को बुरी तरह नोच दिया है,
हादसे के वक्त बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर बच्चे को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाया,
इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.,

अब परिसर के लोग नगर निगम से लोगों कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं,
 नगर निगम इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है. घटना के बाद आवारा कुत्तों पर नकेल कसना जरूरी है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बता दें कि शहर के आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने के लिए महापालिका ने नया उपक्रम चलाने का निर्णय लिया था,
इसके तहत कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का अभियान शुरू किया था. लेकिन जहां इन कुत्तों को छोड़ा जा रहा था
 वहां के ग्रामीणों ने शिकायत कर इसका विरोध किया. साथ ही एनजीओ के साथ मेनका गांधी तक शिकायत कर कुत्तों को पकड़ने का विरोध किया..,
 इसके बाद मेनका गांधी ने खुद आयुक्त अजय लहाने को फोन कर अभियान रोकने का आदेश दिया था.

इस मामले में महानगर पालिका आयुक्त ने पशु वैज्ञानिक से संयुक्त मीटिंग कर अब फीमेल कुत्तों का वैक्सीनेशन और नसबंदी करने का निर्णय लिया है
 इसके लिए पशु वैज्ञानिक संस्था के चिकित्सक और प्राणी मित्र संगठनों की बैठक भी हुई है. यह जानकारी नगर निगम आयुक्त ने दी है.

आयुक्त के मुताबिक नागरिकों को बचा हुआ भोजन, कूड़ेदान या कचरा गाड़ियों में डालने के लिए कहा गया है
 ताकि वह आवारा कुत्तों और सुअरों को खाने के लिए न मिल सके. इस वजह से उनकी संख्या कमी आएगी,
आयुक्त ने यह भी बताया कि इस वैक्सीनेशन के बाद आवारा कुत्तों की तादाद काम होने में करीब 10 से 15 साल का समय लगेगा.

No comments:

Subscribe