सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया Nokia 3310 का 4G वैरिएंट? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Dec 2017

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया Nokia 3310 का 4G वैरिएंट?

एचएमडी ग्लोबल ने सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310  का नया वैरिएंट लॉन्च करके दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं थी. इसके बाद कंपनी ने इसका 3G वैरिएंट भी पेश किया है,
 लेकिन यह सिर्फ कुछ बाजार के लिए ही था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एचएमडी ग्लोबल Nokia 3310 का 4G वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फीचर फोन को कंपनी Nokia 9 के साथ पेश कर सकती है.

चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर हाल ही में Nokia 6 का 2018 वैरिएंट देखा गया है. अब इसी वेबसाइट पर Nokia 3310 का 4G वैरिएंट दिखा है
रिपोर्ट्स में Nokia 3310 4G एडिशन की कथित तस्वीरें भी हैं.

वीटा टेकग्राफी की रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 3310 4G में YunOS दिया जाएगा,
हालांकि अभी इसमें s30+ और Feature ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है. क्योंकि अभी Nolkia 3310 के दो वैरिएंट हैं
\एक 2G जबकि दूसरा 3G. आपको बता दें कि अगर इसमे YunOS दिया जाता है तो इसमें कई ऐप्स चलाए जा सकते हैं जिसे आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी चलाते हैं.

उम्मीद की जा रही है कि  Nokia 3310 के 4G वैरिएंट में व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप्स आसानी से चलाए जा सकेंगे और इसलिए यह हैंडसेट कमायाब भी हो सकता है.
जैसा भारत में अभी सस्ते 4G हैंडसेट लाने का ट्रेंड है उस लिहाज से Nokia 3310 का 4G वैरिएंट भारत काफी पॉपुलर हो सकता है.

फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है और न ही भारत में अभी तक Nokia 3310 का 3G  मॉडल मिल रहा है. 

No comments:

Subscribe