जियो 399 के रिचार्ज पर देगी 3300 रुपये तक का कैशबैक - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

26 Dec 2017

जियो 399 के रिचार्ज पर देगी 3300 रुपये तक का कैशबैक


पिछले हफ्ते 199 और 299 रुपये के रिचार्ज वाली हैप्पी न्यू ईयर स्कीम के बाद रिलायंस जियो ने एक और प्लान पेश किया है। अब उसने 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलने वाले कैशबैक को बढ़ाकर 3,300 रुपये करने का एलान किया है।

कंपनी सूत्रों के मुताबिक 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाने पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसमें 400 रुपये माईजियो कैशबैक वाउचर के रूप में और 300 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक वाउचर वॉलेट में मिलेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न ई-कॉमर्स साइटों के 2,600 रुपये तक के डिस्काउंट वाउचर भी इस रिचार्ज पर दिए जाएंगे। जियो ने 10 नवंबर को 399 रुपये के रिचार्ज पर 2,599 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर शुरू किया था। पहले यह ऑफर 25 नवंबर तक था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया। यह तारीख बीतते ही कंपनी ने फिर कैशबैक बढ़ाकर नया ऑफर जारी कर दिया है।

पिछले हफ्ते कंपनी ने 199 और 299 रुपये के रिचार्ज वाली हैप्पी न्यू ईयर स्कीम की घोषणा की थी। इसके तहत 199 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना 1.2 जीबी 4जी डाटा और 299 रुपये के रिचार्ज पर रोजाना दो जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। 28 दिन तक के लिए होने वाले इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और जियो एप की सुविधा होगी। 1इस स्कीम से पहले रोजाना एक जीबी डाटा वाला प्लान कम से कम 309 रुपये से शुरू होता था।

एयरटेल ने 1249 रुपये में पेश किया स्मार्टफोन
एयरटेल ने क्रिसमस से पहले एक किफायती स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी ने सेल्कॉन स्टार 4जी+ का कीमत महज 1249 रुपये रखी है। यह ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। फोन की असल कीमत 2999 रुपये है, लेकिन कंपनी के साथ ऑफर में यह 1249 रुपये में मिल रहा है। ग्राहकों को फोन के साथ तीन वर्ष तक का एयरटेल सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी इंटेक्स के साथ बी मिलकर इस तरह का प्लान पेश कर चुकी है।

क्या है कंपनी का ऑफर-
ग्राहक को 2749 रुपये का सेल्कॉन स्टार 4जी+ स्मार्टफोन खरीदना होगा। इसके बाद 36 महीनों तक अपने एयरटेल नंबर पर 169 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ग्राहकों को इस ऑफर के इस्तेमाल के 18 महीने के बाद 500 रुपये का कैशबैक देगी। साथ ही इसके अगर ग्राहक अगले और 18 महीने तक यह न्यूनतम रिचार्ज करवाता है तो उसे 1000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसतरह फोन की कीमत 1249 रुपये की रह जाएगी।


No comments:

Subscribe