डिजिटल क्रांति के दौर में हर जगह इंटरनेट पर ही काम किया जाता है. स्टूडेंट हो या ऑफिस में काम करने वाले GMail का प्रयोग लगभग हर व्यक्ति करता है. GMail लगातार खुद को समय की मांग के अनुसार अपडेट करता रहता है इसी क्रम में जीमेल के कुछ शानदार फीचर्स जानिये जो आपके बहुत काम आएंगे.
1. Unsend Messages:
फीचर के द्वारा अगर गलती से आफने किसी को गलत ई मेल भेज दी है तो आप उसे अनसेंड कर सकते हैं जिससे मेल उल अनचाहे रिसीवर तक नहीं पहुँच पाएगा. इसके लिए GMail में जाकर आपको UNDO SEND बटन को इनेबल करना होगा लेकिन आप गलत मेल भेजने के बाद अधिकतम 30 सेकेण्ड के अंदर ही UNDO SEND करना होगा नहीं तो फिर उसके बाद उस गलत एड्रेस पर भेजे गए मेल को डिलीट नहीं किया जा सकेगा.
2. Colourful Stars:
GMail मे काम करते समय़ स्क्रीन पर अपनी पसंद का रंग देखना चाहते हैं तो फिर Colourful stars नाम के इस फीचर के साथ आप अपनी पसंद का रंग लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एक स्टार सेक्शन मिलेगा. इस स्टार सेक्शन में आप अफनी पसंद के रंग को चुन सकते हैं
3. Search Properly:
अगर आप अपनी मेल में कोई पुराना मेल खोजना चाहते हैं तो फिर यह फीचर आपके बहुत काम आएगा. इसके लिए आपको सबसे ऊपर सर्च बार में जाकर ऐरो (तीर) के निशान पर क्लिक करना होगा. यहां आपको सभी ऑप्शन मिल जाएंगे.
4. Add other Account:
अगर आपके कई ईमेल अकाउंट्स जैसे आउटलुक, याहू, ऑफिस 365 में हैं तो फिर आप उन्हें जीमेल के Add other accounts के जरिये एक जगह पर ही देख सकते हैं.
5. Block annoying people:
अगर आप किसी व्यक्ति विशेष के मेल को रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो फिर आप उसे इसके जरिये ब्लॉक कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment