Google For India इवेंट में दिखा भारत के लिए गूगल का विजन, पढ़ें पूरी कवरेज - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

6 Dec 2017

Google For India इवेंट में दिखा भारत के लिए गूगल का विजन, पढ़ें पूरी कवरेज

दिल्ली में आयोजित हुआ गूगल का इवेंट
गूगल ने भारत में अपने सालाना इवेंट GoogleForIndia आयोजित किया है. इस दौरान गूगल साउथ इस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन, गूगल नेक्स्ट बिलियन यूजर सीजर सेनगुप्ता, गूगल मैप्स डायरेक्टर मारथा वेल्श और एंड्रॉयड प्ले के वाइस प्रेसिडेंट समीर सामत मौजूद थे. इसके अलावा गूगल सर्च के इंजीनियरिंग वाइस प्रेसिडेंट शशिधर ठाकुर और और निति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी इस इवेंट में शिरकत की है.

गूगल फॉर इंडिया के तीसरे एडिशन में कंपनी ने भारत के लिए खास कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप तेज में भी नई सर्विस जोड़ने का ऐलान किया गया है. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने भारत के लिए खास दोपहिया वाहनों के लिए मैप में नया ऑप्शन दिया है. इसके जरिए नेविगेशन करके तेजी से डेस्टिनेश पर पहुंच सकते हैं. गूगल मैप्स में टू व्हीलर नेविगेशन सिस्टम अपडेट के साथ दिया जाएगा.

इस इवेंट की खास बात ये रही है कंपनी ने भारतीय बाजार के वैसे यूजर्स को टार्गेट किया है जो सस्ते स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी स्लो है और ऐसे में इस इवेंट में लॉन्च किए गए नए ऐप्स काफी फायदेमंद साबित होंगे.

इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन, फाइल्स गो और गूगल ऐसिस्टेंट का लाइट वर्जन पेश किया गया जो खास तौर पर एंट्री लेवल और सस्ते स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है. गूगल ने इस दौरान JioPhone में गूगल ऐसिस्टेंट देने का ऐलान किया है और कहा गया है कि यह पहली बार किसी फीचर फोन में गूगल ऐसिस्टेंट दिया जा रहा है.

तेज ऐप पर जल्द ही बिल पेमेंट की सुविधा आने वाली है. GoogleForIndia के दौरान कंपनी ने स्टेज पर गूगल तेज ऐप के जरिए बिल पेमेंट करके दिखाया. इस फीचर में कुछ आकर्षक एनिमेशन्स दिए गए हैं जो बेहतरीन हैं. आने वाले कुछ हफ्तों में नया अपडेट तेज ऐप में मिलेगा और इसके बाद इससे बिल पेमेंट भी किया जा सकेगा.

इवेंट की शुरुआत में गूगल साउथ इस्ट एशिया वाइस प्रेसिडेंटट राजन आनंदन ने कहा है कि भारत में इस साल 400 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हो गए हैं और वो अब पहले से ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अब भारत में हर महीने एवरेज 4GB डेटा यूजर खपत कर रहे हैं और अगले चार साल में यह आंकड़ा 4GB से बढ़ कर 11GB होने की उम्मीद है.

गूगल नेक्स्ट बिलियन यूजर वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेन गुप्ता ने कहा है, ‘हमारे इंडिया फर्स्ट प्रोडक्ट्स लाइनअप को इस तरह तैयार किया गया है जिससे यूजर्स को इंटरनेट यूज करने में आसानी हो. चाहे समय पर बिल पे करना हो या तेजी से नेविगेशन करना है या किसी सवाल का जवाब ढूंढना है. इन इंडिया फर्स्ट प्रोडक्ट्स सिर्फ इंडिया के लिए नहीं हैं, बल्कि बाद में इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

No comments:

Subscribe