सुपर सीरीज फाइनल्स: दुबई में इतिहास रचने से एक कदम दूर सिंधु - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

17 Dec 2017

सुपर सीरीज फाइनल्स: दुबई में इतिहास रचने से एक कदम दूर सिंधु


वर्ल्ड नबर-3 पीवी सिंधु इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं. भारत की स्टार शटलर ने सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में जगह बना ली है. 22 साल की सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-8 चीन की चेन युफेई को मात दी. दुबई के शेख हमदान इंडोर स्टेडियम में सिंधु ने 19 साल की युफेई की चुनौती 58 मिनट में सीधे गेमों में 21-15, 21-18 से ध्वस्त की. इसके साथ ही सिंधु ने अपने करियर में चौथी बार युफेई को शिकस्त दी. दोनों छठी बार आमने-सामने थीं.

2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकीं सिंधु इस बार अब तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय हैं. फाइनल में रविवार को उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 जापान की अकाने यामागुची से होगा. यामागुची वर्ल्ड नंबर-6 थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 17-21, 21-12, 21-19 से हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं.


सिंधु इसी टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में यामागुची को 21-9, 21–13 से हरा चुकी हैं. सिंधु और यामागुची का  'हेड टू हेड' रिकॉर्ड देखें, तो इसमें भी सिंधु जापानी शटलर पर भारी पड़ती हैं. वह अपनी प्रतिद्वंद्वी से 5-2 से आगे हैं.
सिंधु के सुपर सीरीज फाइनल्स-2017 का सफर
1. सेमीफाइनल में चीन की चेन युफेई को 21-15, 21- 18 से हराया
2. जापान की अकाने यामागुची को 21-9, 21-13 से हराया
3. जापान की सायाको साटो को 21–13, 21-12 से हराया
4. चीन की ही बिंजिआओ को 21–11,16–21, 21-18 से हराया

No comments:

Subscribe