Twitter ने हाल के समय में अपने साइट पर कई बदलाव किए हैं. हाल में बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी ने ट्वीट कैरेक्टर्स की संख्या बढ़ाई थी. अब इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के 'स्टोरीज' फीचर से मुकाबले के बीच ट्विटर ने भारत में सभी यूजर्स के लिए मोमेंट्स फीचर जारी किया है.
आईएएनएस की खबर के मुचाबिक, फेसबुक ने 'मोमेंट्स' फीचर को पहले चुनिंदा लोगों को ही जारी किया था, जिसमें प्रभाव डालने वाले लोग, ट्विटर के सहयोगी और विभिन्न ब्रांड्स शामिल थे. अब यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है और प्रोफाइल में एक अलग टैब के रूप में दिखता है, जो संबंधित कंटेट को एक जगह पेश कर उन्हें समाचारों और ब्रेकिंग न्यूज से जोड़े रखता है.
ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'पहले 'मोमेंट्स' फीचर जहां चुने हुए सहयोगियों को ही उपलब्ध था, अब सभी यूजर्स 'मोमेंट्स' को बना सकते हैं और साझा कर सकते हैं.'
'मोमेंट्स' के अलावा ट्विटर ने लोगों के लिए समाचार, मनोरंजन और खेल श्रेणी में नए 'एक्सप्लोर' टैब के माध्यम से लैटेस्ट 'मोमेंट्स' ढूंढना आसान बना दिया है. 'मोमेंट्स' लोगों को ट्विटर पर सबसे अच्छे ट्वीट्स को ढूंढने और प्राप्त करने में मदद करेगा, चाहे वे उसे डालने वाले को फॉलो करते हों या नहीं. यह इस्तेमाल में आसान स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट में है.
कंपनी ने कहा, 'लोग ट्विटर या ट्विटर लाइट पर एक्सप्लोरर टैब में जाकर उन स्टोरीज को प्राप्त कर सकते हैं जो हर रोज ट्विटर पर प्रकाशित होती रहती है.
No comments:
Post a Comment