परेशान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने ICC से लगाई खास गुहार - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

6 Dec 2017

परेशान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने ICC से लगाई खास गुहार

श्रीलंकाई टीम
दिल्ली के खराब वातावरण से परेशान श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी से एक खास गुहार लगाई है. दरअसल, श्रीलंका टीम ने आईसीसी से यह मांग की है कि भारत में टेस्ट मैच खेलने के दौरान जिस तरह से लाइट मीटर का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि खेल के लिए पर्याप्त रोशनी है या नहीं, उसी तरह एयर क्वालिटी मीटर से यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या यहां की हवा खेल को जारी रखने के लिए ठीक है या नहीं.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक श्रीलंकाई टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंघे ने यह जानकारी दी है कि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ऑक्सिजन सिलिंडर लगवाया है और ऐसा लग रहा है जैसे यह ड्रेसिंग रूम नहीं, बल्कि किसी अस्पताल के वार्ड हैं.

इससे पहले एनजीओ ग्रीनपीस ने भी कहा था कि यह ‘दुखद’ है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम द्वारा हवा की खराब गुणवत्ता की शिकायत के बाद भारत को दिल्ली जैसे प्रदूषित क्षेत्रों में खेलों का आयोजन करने को लेकर ‘अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी’ का सामना करना पड़ा. ग्रीनपीस इंडिया के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया ने कहा, था कि ‘यह खराब स्थिति है कि हमें ऐसे प्रदूषित स्थानों पर खेलों का आयोजन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.’

बता दें कि दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पहले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को उल्टी हुई इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी मैदान पर तबीयत खराब हो गई. श्रीलंकाई टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंघे ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी अच्छे से सांस नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए हम चेंजिंग रूम में ऑक्सिजन सिलिंडरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम भी अपने ड्रेसिंग रूम में ऑक्सिजन सिलिंडरों का इस्तेमाल कर रही है. असंका गुरुसिंघे टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी तक अपनी यह बात पहुंचा दी है.

No comments:

Subscribe