डॉ जितेंद्र सिंह : हम पर आरोप लगाकर खुद जुमलेबाजी सीख रहे हैं राहुल? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

25 Oct 2017

डॉ जितेंद्र सिंह : हम पर आरोप लगाकर खुद जुमलेबाजी सीख रहे हैं राहुल?

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. ताजा हमला प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हम पर जुमलेबाजी का आरोप लगाते हैं, पर अब वो खुद एक-आधा जुमला सीखने की कोशिश कर रहे हैं.
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जैसा की हमने पहले ही कहा था कि गुजरात के लोगों ने मन बना लिया है कि गुजरात में भाजपा की ही सरकार बनेगी. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी यह कहा है कि 150 प्लस से ज्यादा सीटें गुजरात में बीजेपी की आएंगी. डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया टुडे और AXIS MY INDIA के ओपिनियन पोल ने जो बताया है, उससे भी ज्यादा सीटें गुजरात में इस बार आ रही हैं. गुजरात में नया कीर्तिमान स्थापित होगा.
डॉ जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि गुजरात के लोग, विशेष तौर पर युवा अच्छे से समझते हैं कि जिस प्रकार पिछले 15 वर्षों में गुजरात का विकास हुआ है, वह राज्य पूरे देश के लिए मॉडल के तौर पर सामने आया है. डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि गुजरात के युवा यह समझते हैं कि उनका भविष्य यदि सुरक्षित है तो मात्र और मात्र भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में. मैं समझता हूं कि विपक्ष के लोग हताश होकर जो गुजरात में कर रहे हैं, उसका धरातल पर कोई असर नहीं है. अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने पर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कहना अच्छा नहीं लगता कि एक हारा हुआ खिलाड़ी दूसरे हारे हुए खिलाड़ि‍यों का सहारा ले रहे हैं. डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जिस समुदाय और वर्ग को अपने साथ लेने की कोशिश कर रहे हैं, उनको धीरे धीरे अब समझ आ रहा है कि भाजपा की सरकार ही उनकी प्रत्येक आकांक्षा और अपेक्षा को पूरा कर सकती है. अब हताश होकर के दो हारे हुए खिलाड़ी अगर आपस में मिल भी जाए तो 2017 के गुजरात में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे. डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह नहीं पता है कि राहुल गांधी हार्दिक पटेल की मुलाकात को क्यों छुपा रहे हैं. इसका उत्तर तो वही देंगे, लेकिन यह एक बचकाना हरकत है.
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 12 महीने में सोशल मीडिया में राहुल गांधी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में जुटे हुए हैं.  डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जुमलेबाजी को लेकर राहुल की मन ही मन इच्छा है कि कुछ एक आधे जुमले वह भी सीख जाएं. डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि आपको बता दें कि आज का भारत और आज का नागरिक इन बातों से प्रभावित नहीं होता है.

No comments:

Subscribe