लापता भारतीयों की तलाश चलेगा 'स्पेशल मिशन' इराक गए वीके सिंह? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

25 Oct 2017

लापता भारतीयों की तलाश चलेगा 'स्पेशल मिशन' इराक गए वीके सिंह?

आतंकी सगंठन आईएस द्वारा 2014 में किडनैप किए गए 39 भारतीयों के भारत वापस आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं क्योंकि विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इन दिनों इराक गए हुए हैं. वी के सिंह वहां उन 39 लोगों को ढूंढने के लिए ही 'स्पेशल मिशन' पर गए हैं. सिंह अपने साथ सभी 39 लोगों के परिवार वालों के डीएनए सैंपल भी लेकर गए हैं.
इसी क्रम में बुधवार को नई दिल्ली स्थित इराक के दूतावास ने 2014 से लापता 39 भारतीयों से जुड़े मामले पर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. इराक के दूतावास द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में इस मामले पर हुए ताजा अपडेट्स का जिक्र किया गया है.
इराकी दूतावास से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक...
- जून 2014 में आईएसआईएस आतंकवादी समूह द्वारा अपहरण किए गए भारतीयों (39) के स्थान का पता लगाने के लिए इराक और भारत का साझा अभियान लगातार जारी है.
- वर्तमान समय में भारतीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वे यहां इराक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. उनका यह दौरा दोनों देशों के परस्पर समन्वय से चलाये जा रहे लापता भारतीयों के सर्च ऑपरेशन पर ही आधारित है. उम्मीद है कि जल्द ही लापता भारतीयों के ठिकाने से संबंधित कोई ठोस जानकारी इस दौरान प्राप्त हो सकती है.
- इराक की जांच एजेंसियों को लापता भारतीयों की पहचान को सत्यापित करने और एजेंसियों की मदद के लिए (39) लापता भारतीयों के रिश्तेदारों के डीएनए नमूने देने के लिए भारत सरकार और इराक सरकार के बीच जरूरी कागजी कार्रवाई की जा चुकी है. बता दें कि यह सर्च ऑपरेशन आईएसआईएस द्वारा छोड़े गए हजारों बंदियों के साथ-साथ आईएसआईएस के नियंत्रण वाले इलाकों में मिली तमाम कब्रों से निकले अवशेषों में भी किया जाएगा.
दूसरी ओर वीके सिंह ने बताया कि वह पहले भी इराक गए थे लेकिन तब लड़ाई जारी होने की वजह से मोसुल और बदूश शहरनहीं जा पाए थे, लेकिन इस बार वह उन दोनों जगहों पर भी जाएंगे क्योंकि अब वहां से आईएस को खदेड़ दिया गया है. सिंह को उम्मीद है कि दोनों शहरों में जाने से उन्हें कुछ नए सबूत भी मिलेंगे. अपने इराक दौरे के दौरान वीके सिंह इराक के आर्मी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी मिलेंगे.
आपको बता दें कि लापता 39 भारतीयों में से ज्यादातर पंजाब के ऐसे परिवारों से हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है. पिछले दिनों सरकार द्वारा डीएनए सैंपल मांगे जाने पर वे लोग हैरान हो गए थे. इस मामले में इराक सरकार पहले ही कह चुकी है कि उनको नहीं पता कि वे लोग जिंदा हैं या नहीं.

No comments:

Subscribe