नई नियुक्त‍ियों को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई दिल्ली पुलिस को फटकार - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

2 Nov 2017

नई नियुक्त‍ियों को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई दिल्ली पुलिस को फटकार

दिल्ली में महिला सुरक्षा से जुड़ी जन हित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिल्ली में पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया पूरी न होने पर नाराजगी जताई है
कोर्ट ने केंद्र को कहा है कि क्यों सिर्फ मीटिंग ही की जाती हैं. जबकि काम अभी तक नहीं हो पा रहा है
मामला दिल्ली पुलिस में स्टाफ की शॉर्टेज से जुड़ा हुआ है
दिल्ली पुलिस में 14 हजार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति होनी है. लेकिन 5 साल से इस पर बात आगे नहीं बढ़ पाई है.

पिछली कई सुनवाई के दौरान वित्त मंत्रालय ने कहा था कि इन नियुक्तियों पर हर साल का 480 करोड़ का खर्च आएगा
पिछले कई साल से गृह मंत्रालय से वित्त मंत्रालय के बीच मीटिंग और फाइल पर ही काम हो रहा है
लेकिन नियुक्ति पर बात आगे नहीं बढ़ पाई है. हाईकोर्ट इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की. 

कोर्ट की नाराजगी इस बात पर भी थी कि दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों में अभी भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के काम पूरा नहीं हो पाया है
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत 44 पुलिस स्टेशन में 6630 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं
. कोर्ट ने इस पर कहा कि सीसीटीवी लगाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की क्या जरूरत है. सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी की जरूरत है और वो पुलिस स्टेशन में होने चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि हमें अभी भी नहीं पता कि आप ये कैमरे कब तक लगा पाएंगे.
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सभी 192 थानों में कैमरे लगाने की जरूरत है, जिन पुलिस स्टेशनों में 2003 में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनको भी अपडेट करने की जरूरत है.
 कोर्ट ने अगली सुनवाई में दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट भी देने को कहा है. हाई कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को करेगी.

No comments:

Subscribe