दिल्लीः कपड़ा कारोबारी से लूट, वारदात CCTV में कैद - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

2 Nov 2017

दिल्लीः कपड़ा कारोबारी से लूट, वारदात CCTV में कैद

दिल्ली में एक कपड़ा कारोबारी से लूट किए जाने का मामला सामने आया है
 कारोबारी शाम को दुकान से अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और भागने लगे.
कारोबारी ने उनका पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी.

लूट की यह वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके की है. पीडि़त कारोबारी का नाम सुभाष कश्यप (50) है
सुभाष अपने परिवार के साथ ब्रह्मपुरी की गली नंबर-14 में रहते हैं. गांधी नगर में उनकी कपड़ों की दुकान है. रविवार शाम करीब साढ़ सात बजे वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे.

उनके साथ उनका छोटा भाई लक्ष्मण, भतीजा ललित और दुकान पर काम करने वाला युवक टीटू था. भतीजे ने उन्हें शिव मंदिर के पास से उतार दिया.
जैसे ही वह आगे बढे वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उनका बैग झपट लिया और बाइक पर सवार होकर भागने लगे.

कारोबारी सुभाष ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश तो एक बदमाश ने हवा में गोली चला दी और दोबारा पीछा करने पर कारोबारी को गोली मारने की धमकी दे,
 डाली. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. अब पीड़ित कारोबारी का परिवार कैमरे पर भी नहीं आना चाहता.

बैग में हजारों रुपये कैश, दुकान के कागजात और चाबियां थीं. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है,
 कि बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के साथ कैसे लूट की वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग ही नहीं करती है
जिसकी वजह से बदमाशों के हौंसले बुलंद रहते हैं.

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोग काफी परेशान और डरे हुए है
पुलिस भी इस मामले में सीधे बात करने से बच रही है. अब पुलिस के पास सुराग के तौर पर बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज तो है,
लेकिन बदमाश कब सलाखों के पीछे होंगे ये देखने वाली बात होगी.

No comments:

Subscribe