गौतम नगर के इस मकान में रहता था शाहरुख का परिवार, आज यहां चलता है PG - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

2 Nov 2017

गौतम नगर के इस मकान में रहता था शाहरुख का परिवार, आज यहां चलता है PG

शाहरुख खान आज 51 साल के हो गए हैं.  पूरा देश उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है.
ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख दिल्ली से हैं और अपने अदाकारी के शुरुआती दौर में वो दिल्ली में ही रहते थे.
पर ये बहुत कम लोगों को पता है की शाहरुख ने दिल्ली के गौतम नगर के एक किराये के मकान में अपने परिवार के साथ एक लंबा अरसा बिताया है.

जी हां गौतम नगर के 65/4 के इसी मकान में शाहरुख खान अपने पिता के देहांत के बाद अपनी मां और बहन के साथ रहने आए थे
किराये के इस मकान से शाहरुख के फिल्मी सफर का शुरुआती संघर्ष जुड़ा हुआ है और यहां के लोगों के दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा हैं.

शाहरुख को जानने वाले पवन शर्मा आज भी यहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं.
 वो बताते हैं कि जब शाहरुख यहां रहते थे तब मैं बहुत छोटा था. उनकी मां मेरे पिताजी को राखी बांधती थीं और हमारे पारिवारिक संबंध थे.
स्टार बनने के बाद मेरे पिताजी बस एक बार उनसे मिलने मुम्बई गए थे. तब से अब तक उनसे कोई कांटेक्ट नहीं हुआ.
शाहरुख खान जब यहां रहते थे, तब उन्होंने फौजी धारावाहिक में काम शुरू कर दिया था.
उनके पास एक जिप्सी हुआ करती थी और वो बेहद मिलनसार हुआ करते थे. पास में एक छोटे से पार्क में वो अक्सर फुरसत के समय में क्रिकेट खेला करते थे.
राकेश कुमार उनके साथ बिताए गए लम्हों को आज भी याद करते हैं.

उन्हें शाहरुख के जूतों का साइज भी पता है. उन्होंने कहा कि शाहरुख 7 नंबर के जूते पहनते हैं. एक बार मेरा जूता फट गया था
 तब मैंने उनका जूता पहन के बैटिंग की थी, वो बहुत अच्छा खेलते थे और हमेशा मुस्कुराते रहते थे.

शाहरुख के इस मकान में अब एक गर्ल्स पीजी चलता है. इस मकान में तब से लेकर अब तक कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है
शाहरुख के परिवार इस मकान के दोनों फ्लोर्स पर रहता था. खुशी के साथ-साथ लोगों में थोड़ी सी मायूसी भी है. क्योंकि शाहरुख कभी भी यहां का जिक्र नहीं करते.

पवन शर्मा ने शाहरुख खान को ढेर सारी बधाई दी और कहा कि शाहरुख भाई सौ साल तक जीयें.
लेकिन शाहरुख पर हमें और भी गर्व होता अगर वो अपने इंटरव्यू में हमारा भी जिक्र करते.

जन्मदिन पर शाहरुख को पूरे देश व दुनिया से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं, पर दिल्ली वालों का लगाव बॉलीवुड के बादशाह से अलग ही है.

No comments:

Subscribe