शादियों का सीजन शुरू, दिल्ली में जेनसेट पर बैन से फीकी हुई रौनक - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

शादियों का सीजन शुरू, दिल्ली में जेनसेट पर बैन से फीकी हुई रौनक


नवंबर की शुरुआत के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इस महीने शादियों के बंपर मुहूर्त हैं
लेकिन इस गुलाबी मौसम में भव्य और चकाचौंध भरी शादियों के आयोजक थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं.
 दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान लागू है.

इसके तहत दिल्ली में गुणवत्ता के हिसाब से हवा अति निम्न स्तर पर है. लेकिन दिल्ली के आनंद विहार, लोधी रोड और आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 400 का आँकड़ा भी पार कर गया है
यानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा सामान्य से करीब 7 गुना ज्यादा है. ऐसे में ग्रेडेड रेस्पॉन्स प्लान के मुताबिक दिल्ली में जेनसेट चलाने पर पाबंदी है.
लेकिन जेनसेट पर लगी ये पाबंदी उन लोगों को रास नहीं आ रही जिनके घरों में इस महीने शादी है.

शादी वाले परिवारों पर भारी पड़ रही EPCA की गाइडलाइन
राजौरी गार्डन में रहने वाले राजकुमार लांबा भी कुछ ऐसी ही मुश्किल से जूझ रहे हैं. लांबा परिवार की बिटिया की शादी राजा गार्डन के भव्य पंडाल में होनी है
 बड़ी धूमधाम से बेटी की शादी के लिए लांबा ने करीब 6 महीने पहले वेन्यू बुक कर लिया था. लेकिन अब जेनसेट बैन होने से शादी की भव्यता पर EPCA की गाइडलाइन भारी पड़ रही है.

शादी की एक्साइटमेंट कम तनाव ज्यादा बढ़ गया है
 जेनसेट नहीं होगा और शादी के मुहूर्त पर लोड शेडिंग भी होगी. अगर बिजली चली गई तो सारा इंतजाम धरा का धरा रह जाएगा.
बेटी की शादी के कॉर्ड बँट गए हैं, अब वेन्यू भी नहीं बदल सकते. घर के फंक्शन भी सिंपल तरीके से किए क्यूँकि मेहमानों को कम्फर्ट देना जरूरी है.
 इसीलिए शादी में अब कुछ मेहमानों के नाम काटने पड़ेंगे. ज्यादा मेहमानों के चलते बिना बैकअप दिक्कत आ सकती है.'

जेनसेट के बिना कैसे बजेगा मनपसंद गाना!

राजकुमार लांबा की ही तरह कई और माता-पिता अपने बच्चों के वेडिंग वेन्यू के चक्कर लगाते नजर आए. सभी का वेडिंग प्लानर और टेंट डेकोरेटर से एक ही सवाल था
कि जेनसेट के अलावा बिजली का बैकअप प्लान क्या है?
जवाब ना तो वेडिंग प्लानर के पास था, ना ही बैंड बाजे वालों के पास. बिना जेनसेट बारात में डीजे वाले बाबू लोगों का मनपसंद गाना नहीं बजा पाएँगे.

वेडिंग वेन्यू के लिए NCR जा रहे परिवार

ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर बैंक्वेट हॉल और टेंट डेकोरेटर के पास कोई नई बुकिंग नहीं आ रही है.
\ जो कस्टमर आ भी रहे हैं, वो जेनसेट की अनुपलब्धता की वजह से दिल्ली से बाहर एनसीआर के वेडिंग वेन्यू का रुख कर रहे हैं.
 ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद गुड़गांव के फार्म हाउसेज, बैंक्वेट हॉल्स में अचानक बुकिंग बढ़ गई है.

No comments:

Subscribe