कांगड़ा रैली में बोले मोदी- कांग्रेस दीमक की तरह, इसे जड़ से साफ करने की जरूरत - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

कांगड़ा रैली में बोले मोदी- कांग्रेस दीमक की तरह, इसे जड़ से साफ करने की जरूरत


हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान सूबे की फिजाओं में गिरते तापमान के बीच सियासी पारा हर दिन ऊपर चढ़ रहा है. आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के  लिए जनता से वोट की अपील करने हिमाचल पहुंचे.
यहां कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,  हिमाचल में कांग्रेस कहीं दिख नहीं रही, उन्होंने तो पहले ही मैदान छोड़ रखा है.

जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है,
 इसका कारण मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी हैं. इन्हीं हिन्दुस्तानियों ने 30 साल के बाद भारत में पूर्व बहुमत वाली सरकार को विजयी दिलाई है.
उन्होंने कहा कि अगर टूटी-फूटी सरकार बनी भी होती तो दुनिया उसे स्वीकार नहीं करती. पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश में हिमाचल का गुणगान करवाना है
 तो बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत देकर विजयी बनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच सड़ी हुई है और आने वाली पीढ़ियों में भी वही सोच आगे जाने वाली है.
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जबतक सजा नहीं दे जाए तब तक वह सुधरने वाली नहीं है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दीमक लगी हुई है जिसे जड़ों तक साफ किए बिना हिमाचल का विकास संभव है.
 उन्होंने कहा, 'हिमाचल को बिमारियों से दूर करने के लिए कांग्रेसरूपी दीमक को हिमाचल की जड़ों से निकालकर फेंकना जरूरी है.'

पीएम मोदी ने यहां कहा, 'अगर कांग्रेस सोचती है कि मोदी के पुतले फूंकने से मोदी डर जायेगा तो कांग्रेस गलतफहमी में है.
 मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, जनता के साथ अन्याय करने वालों को, जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों को जनता भस्म कर देती है
और ये हिमाचल के चुनाव में दिख रहा है.

वहीं सुंदरनगर की रैली में भी पीएम मोदी कांग्रेस के खिलाफ उसी हमलावर मूड में दिखे.
 उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समय में देश में चर्चा होती थी कि कितना गया और अब इस बात की चर्चा होती कि कितना आया.'
 उन्होंने कहा कि ईमानदारी के नाम पर देश की जनता आने वाले 100 सालों में भी कांग्रेस के ऊपर विश्वास नहीं करेगी.मोदी-शाह का संडे शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार के बाद रविवार को भी हिमाचल में ही रहेंगे.
 इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हिमाचल की जनता के बीच जाकर उनसे मोदी सरकार की उपलब्धियों पर वोट की गुजारिश करेंगे. अमित शाह रविवार को उना और कांगड़ा में रैलियां करेंगे.
 इस दिन पीएम मोदी भी हिमाचल में ही रहेंगे. मोदी यहां पालमपुर, कुल्लू और उना में एक एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

9 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. यहां कुल 68 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला रहता है. दोनों पार्टियों ने अपने सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं.
बीजेपी ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है तो कांग्रेस ने एक बार फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

No comments:

Subscribe