गुजरात में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने बांटे पार्टी की तस्वीर वाले कप-तश्तरी - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

4 Nov 2017

गुजरात में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने बांटे पार्टी की तस्वीर वाले कप-तश्तरी

गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है,
वैसे-वैसे दोनों दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. अब गुजरात के अमरेली के राजुला तहसील में कप और तश्तरी को लेकर विवाद गहरा गया है.

राजुला से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अमब्रीस डेर की तस्वीर के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ की तस्वीर वाली कप और तश्तरी लोगों में बांटने पर हंगामा हो गया.
इसके बाद बीजेपी ने मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

जब बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच की, तो भारी संख्या में जनता के बीच बांटे गए कप और तश्तरी बरामद हुए.
जब मामले को लेकर कांग्रेस के राजुला सीट से संभावित उम्मीदवार अमब्रीस से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने उनके नाम का ऐलान नहीं किया है.
इस मामले पर सफाई देते हुए अमब्रीस ने कहा कि हो सकता है कि काफी समय पहले उनके समर्थनों ने इन कप और तश्तरी को लोगों के बीच बांटी हो.
 उन्होंने कहा कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

वहीं, गुजरात चुनाव प्रचार में बीजेपी को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक घेरने में लगी कांग्रेस ने 'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया है
 के बाद अब 'धन्यवाद मोटा साहेब (बड़े साहब)' का नारा देकर एक और हमलावर अभियान की शुरुआत की है
इसमें एक गरीब दंपति अपने बच्चे के साथ पीएम मोदी को उनके अधूरे वादों के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

No comments:

Subscribe