आज T-20 पर बारिश का खतरा, चेस चैंपियन चहल ने सोढ़ी को दी चुनौती - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

आज T-20 पर बारिश का खतरा, चेस चैंपियन चहल ने सोढ़ी को दी चुनौती

तिरुवनंतपुरम में मंगलवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है.
हालांकि बारिश ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है
फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबर है.इस मैच के दौरान डकवर्थ लुईस का इस्तेमाल करना पड़ा, तो कप्तान विराट कोहली को इसके लिए भी तैयार रहना होगा.

सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने इस मैच के आयोजन को खतरे में डाल दिया है.
स्थानीय मौसम विभाग ने मैच के दौरान मंगलवार को भी बारिश की आशंका जताई है. सोमवार को अभ्यास सत्र के लिए नहीं निकल पाए खिलाड़ी मौसम के साफ होने का इंतजार करते रहे.
इस बीच यजुवेंद्र चहल ने अपने चहेते खेल में हाथ आजमाया. चहल ने न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी को शतरंज में चुनौती दी.
27 वर्षीय चहल क्रिकेट में पदार्पण से पूर्व शतरंज में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से खेल चुके हैं
सात वर्ष की छोटी उम्र से ही चहल को शतरंज और क्रिकेट दोनों में गहरी रुचि थी. वे अंडर-12 में नेशनल चेस चैंपियन रहे. उन्होंने कोजीकोड में एशियन यूथ चैंपियनशिप में भाग लिया.
इसके बाद चहल ने ग्रीस वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.

क्रिकेट में पहली बार चहल का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने चैंपियंस लीग टी-20 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट निकाले,
जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 2013 का खिताब जीता.
और इसी प्रदर्शन के सहारे चहल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया. जबकि 2016 में जिम्बाब्वे दौरे में उन्होंने पहला वनडे इंटरनेशनल खेला.

No comments:

Subscribe