ब्राजीलियाई फुटबॉल दिग्गज काका ने लिया संन्यास - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

19 Dec 2017

ब्राजीलियाई फुटबॉल दिग्गज काका ने लिया संन्यास


ब्राजील फुटबॉल जगत के दिग्गज काका ने 35 साल की उम्र में फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी है. 2002 में ब्राजील के साथ फीफा विश्व कप जीतने वाले काका ने अपना अपना आखिरी मैच ओरलेंडो सिटी के साथ खेला. एसी मिलान और रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी काका ने सोशल मीडिया पर फुटबॉल जगत से अपने संन्यास की घोषणा की.

काका का संन्यास

काका ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा, "यह मेरी उम्मीद से कई बढ़कर था. शुक्रिया। मैं अब एक नए सफर के लिए तैयार हूं.' इस पर कई दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसमें एसी मिलान के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और कप्तान पाओलो माल्दिनी ने कहा, 'मेरे दोस्त तुम्हारे साथ खेलना और जीतना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. हमने कई बेहतरीन साल साथ में गुजारे और मैं जानता हूं कि जिंदगी ने तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ छिपा रखा होगा.'

काका ने ब्राजील के लिए 95 मैच खेले

ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए काका ने 95 मैच खेले हैं. उन्हें 2007 में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. काका ने 2001 में साओ पाउलो में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 2003 में एसी मिलान के साथ जुड़ने के बाद उनके करियर को एक नई ऊचाई मिली.

जबरदस्त खिलाड़ी रहे काका

मिलान के साथ छह साल के करियर में काका ने मिलान को स्कुडेट्टो (2003-04), सुपरकोप्पा इटालियाना (2004), यूईएफए सुपर कप (2007), फीफा क्लब विश्व कप (2007) और चैम्पियंस लीग (2007) खिताब जीते. इसके बाद काका 2009 में 6.7 करोड़ यूरो में रियल के साथ शामिल हुए. उन्होंने रियल को कोपा डेल रे (2010-11) और स्पेनिश लीग (2011-12) खिताब जीतने में मदद की.

काका ने सबका शुक्रिया कहा

रियल मेड्रिड के कप्तान सर्गियो रामोस ने कहा, 'शुक्रिया काका। आपके साथ इस सफर को साझा कर मैं भाग्यशाली रहा. आपकी नई परियोजना के लिए शुक्रिया'. रियल के ही खिलाड़ी मोराटा ने कहा, 'फुटबाल जगत काका को याद करेगा. आपने मुझे जो सिखाया उसके लिए शुक्रिया'

No comments:

Subscribe