बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राजकुमार राव ने हाल ही में एक चौंका देने वाली बात कही है. जहां उनकी फिल्में और अदाकारी की हर फिल्म में तारीफ होती है, वहीं कभी ऐसा दौरा भी था जब राजकुमार को काम नहीं मिलता था. उन्हें कई फिल्मों में रिजेक्ट कर दिया गया.इस रिजेक्शन की सबसे बड़ी वजह उनकी एक्टिंग स्किल में कमी नहीं उनका कॉम्पलेकशन रहा.
मां के अंतिम संस्कार के बाद न्यूटन की शूटिंग पर पहुंचे थे राजकुमार राव
इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान न्यूटन स्टार ने बताई. उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हुआ जब मुझे गोरा रंग और मसल्स बॉडी नहीं होने की वजह से मूवी में कास्ट नहीं किया गया. बरेली की बर्फी में अपने लुक से सबको हैरान कर देने वाले राजकुमार ने बताया कि पहले का वक्त बहुत स्ट्रगल वाला था. मैंने शुरुआती दौर में मुंबई में सौ से ज्यादा ऑडिशन दिए, यहां गुजारा करने के लिए कई एड फिल्में कीं. रोजाना मुंबई हजारों लोग सपनों की नगरी मुंबई आते हैं ऐसे में यहां अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता है.
कास्टिंग काउच पर भी राजकुमार ने खुलकर अपनी राय रखी. उनका कहना था कि इन चीजों से सामना होता ही है, लेकिन सबसे जरूरी है आप गलत होने पर अपनी आवाज उठाएं. ऑस्कर की रेस से राजकुमार राव की न्यूटन हुई बाहर
आपको बता दें कि क्रिटिक्स से जोरदार सराहना पाने वाली राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को ऑस्कर की लिस्ट से बाहर हो गई थी. 'न्यूटन' इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए फॉरन लैंग्वेज की फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट की गई थी.
No comments:
Post a Comment