NEWSWRAP@9AM: पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Dec 2017

NEWSWRAP@9AM: पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक मदरसे पर छापा मार कर 51 लड़कियों को कराया मुक्त, हाफिज की रैली में फिलिस्तीन राजदूत की मौजूदगी पर भारत का कड़ा एतराज,
 कैलिफोर्निया फायरिंग में दो की मौत और मिग-21 व मिग-27 एयरक्राफ्ट की भारतीय वायुसेना से विदाई, पढ़ें आज सुबह तक की पांच बड़ी खबरें.

1. मदरसे में 'पाप की कोठरी', बंधक बनाकर यौन शोषण का आरोप, छुड़ाई गईं 51 लड़कियां


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक मदरसे पर कार्रवाई की है. पुलिस ने मदरसे से कई दर्जन लड़कियों को मुक्त करवाया.
मदरसे के मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. आपको बता दें कि थाना सहादतगंज के मदरसा जामिया ख़दीजातुल लीलनवात यासीनगंज के प्रबंधक मो तैयब जिया संचालक हैं
मोहम्मद तैयब जिया पर ही छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

2. रैली में हाफिज के साथ फिलिस्तीनी राजदूत ने साझा किया मंच, भारत ने जताया ऐतराज

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली ने मंच साझा किया.
पाकिस्तान के रावलपिंडी के लियाकत बाग में आयोजित विशाल रैली में हाफिज सईद के साथ फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली भी शामिल हुए. भारत ने इस मामले पर ऐतराज जता दिया है
भारत ने कहा है कि वह हाफिज सईद की रैली में इस्लामाबाद में तैनात फलस्तीनी राजदूत की मौजूदगी का मुद्दा फलस्तीन के सामने सख्ती से उठाएगा.

3. कैलिफोर्निया: फायरिंग में संदिग्ध आरोपी समेत 2 की मौत, 1 घायल
अमेरिका के दक्ष‍िण कैलिफोर्निया में गन शूटिंग वारदात में दो की मौत हो गई. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.
शुक्रवार दोपहर को स्थानिय समय के अनुसार लगभग 2 बजे यह घटना घटी. कैलिफोर्निया पुलिस प्रशासन इसे कार्यक्षेत्र हिंसा बता रहा है.

4. वायुसेना से MiG-21 और MiG-27 की विदाई, एयरफोर्स चीफ धनोआ ने भरी आखिरी उड़ान

मिग-21 और मिग-27 एयरक्राफ्ट की भारतीय वायुसेना से विदाई हो गई है. शुक्रवार को राजस्थान के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन से मिग-21 एयरक्राफ्ट ने अपनी आखिरी उड़ान भरी.
इसके साथ ही वायुसेना ने मिग-21 एयरक्राफ्ट को अलविदा कह दिया. वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने खुद अंतिम बार मिग-21 एयरक्राफ्ट को उड़ाया.

5. अग्निकांड के बाद जागी BMC, 4 रेस्टोरेंट के अवैध ढांचे पर चला हथौड़ा

मुंबई के कमला मिल के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों के मारे जाने के बाद बीएमसी की नींद खुली है
हादसे के बाद बीएमसी ने कई रेस्टोरेंट और पब के अवैध निर्माण को गिरवा दिया है. कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर बीएमसी का हथौड़ा चला है.

No comments:

Subscribe